श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने बुधवार को सत्र 2023-24 बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नीट पास अभ्यार्थी आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 07 सितंबर से शुरू होगा और 11 सितंबर सायं 05 बजे तक पोर्टल खुला रहेगा।
कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने बताया कि आयुष विभाग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं सर्जरी (बीएएमएस) और होम्योपैथिक चिकित्सा व शल्य चिकित्सा (बीएचएमएस) में स्नातक कोर्स हेतु प्रवेश के लिए पहले दौर की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 07 से 11 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए 08 सितंबर सुबह 10 से एक बजे तक पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों का अंतिम आवंटन 14 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 15 से 20 सितंबर तक का समय दिया गया है।