बच्चों को शैक्षिक अध्य्यन के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए खेलूद में भाग लेना चाहिए: संदीप गर्ग
लाडवा, 6 सितम्बर: गांव सुल्तानपुर की स्पोर्ट्स एकैडमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया। जिसको लेकर स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया व बधाई दी।
एकैडमी के कोच संजय कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्पोर्ट्स एकैडमी गांव सुल्तानपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया और स्वर्ण, रजत व कांस्य पदकों के साथ कुल 9 पदक जीते। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं व टीम के प्रशिक्षक बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए सराहना के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शैक्षिक अध्य्यन के साथ शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, मानसिक विकास के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से वह गांव सुल्तानपुर की स्पोर्ट्स एकैडमी को भी गोद ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 6 खेल नर्सिरियां गोद ली हुई है। जिसमें जिस किसी भी खिलाड़ी को किसी चीज की आवश्यकता होती है वह पूरा करने का प्रयास करते हैं। मौके पर सरपंच ममता रानी, जयपाल नम्बरदार, पूर्व सरपंच फतेह सिंह, प्रीतम, संजय, भानकुमार, अमीर चंद, रामेश्वर आदि मौजूद थे।