समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा शुरू की गई पांच रूपए की थाली ने हरियाणा में की मिसाल कायम
लाडवा, 5 सितम्बर: स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा एक अप्रैल 2022 से लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक मात्र पांच रूपए में भरपेट भोजन देने की शुरुआत की गई थी।
लाडवा रसोई पर सेवा करने वाले सेवादारों सरधूल सिंह, सुभाष सहगल, रजनी, मुला, रामकुमार आदि ने बताया कि अब समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से कुरुक्षेत्र जिले में पांच रसोईया चलाई जा रही है। जिन पर प्रतिदिन लगभग ढाई हाजार से अधिक लोग दोपहर के समय मात्र पांच रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से भोजन ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इसकी गूंज हरियाणा के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी सुनाई देने लगी है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने जो थाली मध्य प्रदेश में दस रूपए की मिलती थी। अब उसका रेट पांच रूपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय काम समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से लाडवा में सबसे पहले शुरू किया गया था। जो कि हरियाणा में एक मिसाल बनकर रह गया है। अब इसी श्रृंखला में दूसरे राज्य भी इससे सीख लेकर इस प्रकार की योजनाएं शुरू करने में लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो पांच रसोईयां चलाई जा रही है वह निरंतर जारी है। यदि बरसात हो या कुछ भी हो कोई भी रसोई एक दिन भी बंद नहीं हुई है और प्रतिदिन लोगों को भोजन मिल रहा है। इसके अलावा समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से अनेक कार्य करवाई जा रहे हैं। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
5 लाडवा 1: लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक रसोई पर भोजन लेते लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *