अंबाला शहर स्थित रीजेंटा सिटी विला में स्टार जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपो कंपनी के प्रोपराइटर संदीप राज व सराफा ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन रजिस्टर्ड अंबाला शहर के सहयोग से तीन दिवसीय ज्वैलरी शो सफलतापूर्वक समापन हुआ। संदीप राज ने बताया कि अंबाला में इस कंपनी द्वारा लगाया गया दसवां ज्वैलरी शो था। उन्होंने बताया कि ज्वेलरी शो से जुड़े कारोबारी को बहुत फायदा हुआ है। इस ज्वैलरी शो में 40 स्टाल लगाए गए और लगभग 3500 के करीब ज्वैलर्स ने भाग लिया । इस ज्वैलरी शो को सफल बनाने में सराफा ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन रजिस्टर्ड अंबाला शहर के चैयरमैन मदन लाल वर्मा सेक्रेटरी विजित वर्मा, दीपक भोला द्वारा पूरा-पूरा सहयोग दिया गया । अंबाला शहर सर्राफा ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र परमार ने बताया कि यह तीन दिवसीय ज्वैलरी शो अंबाला के लिए एेतिहासिक शो रहा है। क्योंकि अंबाला में पहली बार यह ज्वैलरी शो लगाया गया था। इस शो से अंबाला के ज्वैलर्स के साथ साथ अन्य आस पास के जिलों के ज्वैलर्स को भी फायदा पहुंचा है। क्योंकि यह ज्वैलरी शो बड़े बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई सहित अन्य में लगाए जाते है और ज्वैलर्स को वहां जाना पड़ता था, लेकिन अंबाला में पहली बार लगे इस ज्वैलरी शो की सभी ज्वैलर्स ने सराहना की और भविष्य में भी इस तरह से ज्वैलरी शो फिर से लगाने की बात कही।
राजिंद्र परमार ने बताया कि इस आयोजन में मोहाली सहारनपुर मेरठ अंबाला दिल्ली पटियाला लुधियाना अमृतसर के ज्वैलरी व्यापारियों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य जो छोटे-छोटे व्यापारी बाहर लगने वाले ज्वैलरी शो में भाग नहीं ले सकते उन्होंने इस आयोजन में आकर ज्वेलरी की नई-नई वैरायटी देखी। जिससे आने वाले समय में ज्वेलरी व्यापार में तेजी आएगी इस आयोजन में स्वर्णकार संघ लुधियाना के प्रधान प्रिंस बब्बर, हॉलमार्क सेंटर नॉर्दर्न एरिया प्रधान अनिल ठाकुर, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के सेक्रेटरी शिव भंडारी ने शिरकत कीऔर अपना पूरा-पूरा सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *