कुरुक्षेत्र, 1 सितम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा शुक्रवार को वर्ष 2022 के लिए 6 शोध कैटेगरी में कुवि शिक्षकों के लिए रिसर्च अवार्ड घोषित किए गए।
इस मौके पर बोलते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन रिसर्च अवार्डस को शिक्षकों को बेहतर शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है ताकि शोध के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय भी देश-विदेश के बेहतर विश्वविद्यालयों के साथ शोध की गुणवत्ता के सभी मापदंडों पर खरा उतर सके। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह अवार्ड शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद करेगा जिससे विश्वविद्यालय के छात्रों में भी नवाचार की भावना पैदा होगी।
छह कैटेगरी में दिए गए अवार्ड में बेस्ट रिसर्चर एच इंडेक्स के लिए बायोटेक्नोलॉजी के प्रो. जितेन्द्र शर्मा को, बेस्ट रिसर्चर इम्पैक्ट में केमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परवीन कुमार, बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन्स साइंसिज में केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोहन लाल, बेस्ट रिसर्चर पब्लिकेशन्स नॉन-साइंसिज में
मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरदीप लाल जोशी, बेस्ट रिसर्चर प्रोजेक्ट सांईसिज़ में यूआईईटी से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन की असिस्टैंट प्रोफेसर रीटा देवी तथा बेस्ट रिसर्चर कोलाब्रेशन में जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर भगवान सिंह चौधरी को चुना गया है।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता शुचिस्मिता, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो.नीलम ढांडा, प्रो. जितेन्द्र शर्मा, प्रो. एसके चहल, प्रो. राम विरंजन, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी सहित डीन, निदेशक मौजूद थे।