अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए दुष्यंत चौटाला सदैव प्रयासरत – जगमाल सिंह गोलपुरा
नैना चौटाला की मांग जायज, विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि सरकार को बढ़ानी चाहिए – राजेश पायलट घराडसी
कुरुक्षेत्र 1 सितंबर : जननायक जनता पार्टी के एससी प्रकोष्ठ ने हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। कुरुक्षेत्र जेजेपी एससी सेल जिला अध्यक्ष जगमाल सिंह गोलपुरा और कुरुक्षेत्र जेजेपी जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को बेहद लाभ मिलेगा। कुरुक्षेत्र जेजेपी एससी सेल जिला अध्यक्ष जगमाल सिंह गोलपुरा ने कहा कि जिस तरह से जननायक चौ. देवीलाल लाल ने हरिजन चौपालों का निर्माण करवाकर सबको बराबरी का सम्मान देने का कार्य किया था, उसी तरह आज प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अनुसूचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। उन्होंने कहा कि एससी समाज से जुड़े कर्मचारियों के उत्थान के लिए उठाए गए इस कदम के लिए वे दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत आरक्षण मिलने से एससी परिवारों से जुड़े सरकारी कर्मचारी महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचकर प्रदेश के विकास में अपना अहम रोल अदा करेंगे।
बॉक्स
कुरुक्षेत्र जेजेपी जिला प्रवक्ता राजेश पायलट घराडसी ने कहा कि जेजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक नैना चौटाला ने वंचित वर्गों के हित में आवाज बुलंद की थी। उन्होंने नैना चौटाला द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के हित में विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 51 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने की मांग को को जायज बताया। रमेश खटक ने कहा कि आज की महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार को सहायता राशि बढ़ानी चाहिए ताकि गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी करने में पूरी मदद मिल सके। इसी तरह सरकार द्वारा वंचित वर्ग के हित में डॉ भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 80 हजार रूपए की आर्थिक सहायता को भी कम से कम सवा लाख रूपए किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *