विधायक सुभाष सुधा ने नए अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू करने की उठाई मांग, पुराने भवन को तोड़ने के बाद शुरू होगा नए भवन का निर्माण कार्य, नए अस्पताल के निर्माण पर खर्च होगा करीब 88 करोड़ का बजट
कुरुक्षेत्र 28 अगस्त थानेसर के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने एलएनजेपी अस्पताल में द्वितीय चरण में बनने वाले 100 बैड के नए अस्पताल का विषय विधानसभा सत्र में रखा। विधायक ने नए अस्पताल की ड्राइंग फाइनल करने और निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग भी की। इस विषय पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदन में जवाब भी दिया कि एलएनजेपी अस्पताल में पुराने भवन को तोड़ने के बाद ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को विधानसभा सत्र में थानेसर हल्के के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को बेहतर बनाने और नए अस्पताल की सौगात देने के विषय पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थानेसर हल्का के लोगों को पहले ही एलएनजेपी अस्पताल के 100 बैड के वातानुकूलित अस्पताल की सौगात दी थी। इस अस्पताल से लोगों को काफी राहत मिली है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 100 बैड के एक ओर नए अस्पताल की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में नए भवन का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से ड्राइंग बनाने की कार्रवाई शुरू की गई और 7 अगस्त 2023 तक नए भवन की ड्राइंग अप्रूव नहीं हो पाई, जिसके कारण परियोजना को अमलीजामा पहनाने में लगातार देरी हो रहीं है।
विधायक ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द 100 बैड के अस्पताल की ड्राइंग को अप्रूव करवाएं और अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाया जाए। इस मांग पर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए बनने वाले 100 बैड के नए भवन के बारे में बोलते हुए कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में पुराने भवन को तोड़ा जाना है। इसके टूटने के बाद नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस परियोजना लगभग 2 साल का समय लग सकता है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाये ताकि कुरुक्षेत्र के लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *