बाबैन, राकेश शर्मा
शिक्षा के साथ साथ युवा खेलों में भी बढ चढ कर हिस्सा लें और जिस तरह खिलाडी नीरव चोपडा ने एक बार फिर गोल्ड मैडल जितकर देश का नाम चमकाने का काम किया है उसी तरह खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाऐं। उपरोक्त शब्द समाजसेवी बब्बु भगवानपुर ने बाबैन अनाजमंडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यतिथि शिरक्त करते हुए मैच का शुभारंभ करने के उपरांत युवाओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि लेकर नशे से दूर रहना चाहिए ताकि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें और नशे को खत्म करना हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं, हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। समाज में नशा की प्रवृति देश की उन्नति व तरक्की में बाधक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए। स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें। नशा घर के नाश का कारण बनता है। इस मौके पर गौरव सूरा, विशाल सूरा, विनोद कुमार, शक्ति सिंह, रोबिन, नितिन सूरा, मोनू व अन्य युवा मौजूद रहे।