मुख्यमँत्री का संदीप को लेकर ब्यान बेतुका
पिहोवा, 28 अगस्त। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश राठी ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की खुलकर धज्जियां उड़ा रही है। वे सोमवार को अनाज मंडी स्थित अपने कार्यालय में बातचीत कर रहे थे। राठी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पिहोवा को ऐसा जनप्रतिनिध् िमिला है जोकि बेटियों का सम्मान ही नही करते। शोषण का शिकार प्रदेश की बेटी न्याय मंाग रही है और भाजपा सरकार पिहोवा के विधायक व मंत्री को बचाने का काम कर रही है। ऐसे समय में जब हर प्रदेशवासी के मन में बेटी के प्रति सहानुभूति है ओर सरकार पर आंच न आए, मुख्यमंत्री अनाप शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। मंत्री संदीप सिंह को चाहिए कि वे नैतिकता के आधार पर तुंरत इस्तीफा दें ताकि कानून का सम्मान बना रह सके।
जगदीश राठी ने कहा कि विपक्ष जब बेटी के मान सम्मान के लिए मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा है और पूरा प्रदेश ऐसा चाहता है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री का कहना कि वे संदीप सिंह से इस्तीफा नही लेंगें, दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार के नुमाईंदे सरासर बेटियों का अपमान करने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि संदीप सिंह पर चार्जशीट दायर है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को तुंरत प्रभाव से संदीप सिंह से मंत्री पद छीन लेना चाहिए।
जगदीश राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ भाषणों में ही बेटियों के सम्मान व बेटी बचाओ बेटी पढाओ का जिक्र करती है। असलियत इन भाषणों से बिल्कुल उल्ट पूरे प्रदेश के सामने हैं। इससे प्रतीत होता है मुख्यमँत्री व मंत्री संदीप सिंह के लिए नैतिकता शब्द का कोई अर्थ ही नही है।