सीएएस के तहत्  6 शिक्षकों को मिली पदोन्नति, 7 शिक्षकों को मिली कंफरमेशन, शिक्षकों की पदोन्नति के लिए नई गाइडलाइन को मिली मंजूरी
3 गैर शिक्षक कर्मचारियों को अधीक्षक के पद पर मिली पदोन्नति
कुरुक्षेत्र, 22 अगस्त।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने 36 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में पिछली कार्यकारिणी परिषद की बैठक के मिनट्स की पुष्टि की गई व उन निर्णयों पर क्या कार्रवाई हुई, उस बारे में चर्चा की गई।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कार्यकारिणी परिषद में  विश्वविद्यालय के 7 सहायक प्रोफेसरों डॉ. कृष्ण आर्य, सहायक प्रोफेसर, संस्कृत, पालि और प्राकृत विभाग, मनोविज्ञान विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. आशू धवन व डॉ. राज रतन, आईआईएचएस (बायोकेमिस्ट्री) से सहायक प्रोफेसर डॉ. रितु सैनी, विदेशी भाषा विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. निधि माधुर, आईआईएचएस (भूगोल) के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार, आईआईएचएस (राजनीति विज्ञान) से सहायक प्रोफेसर डॉ. नवप्रीत कौर की कंफरमेशन की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पांच पदो ंके चयन के बारे में हरियाणा सरकार को अप्रूवल के लिए भेजने की अनुशंसा की गई।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कार्यकारिणी परिषद में  सीएएस के तहत् 6 शिक्षकों को एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति को मंजूरी दी गई। पदोन्नत होने वालों में यूआईईटी से डॉ. उर्मिला व डॉ. प्रणय जैन को एसोसिएट प्रोफेसर, विधि संस्थान की डॉ. तृप्ति चौधरी को एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विभाग से डॉ. रमेश कुमार व डॉ. संगीता सैनी को एसोसिएट प्रोफेसर तथा आईआईएचएस हिंदी विभाग के डॉ. महासिंह पूनिया को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति देने की अनुशंसा की गई। आईआईएचएस के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर प्रदीप चौहान को जेएनयू, नई दिल्ली में प्रोफेसर पद पर नियुक्ति मिलने पर एक साल की ईओएल को मंजूरी प्रदान की गई तथा सेवानिवृत्त प्रो. वीएन अत्री को इंडो पैसिफिक केन्द्र के निदेशक पद के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाने की अनुशंसा की गई।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की पदोन्नति के लिए नई गाईड लाइन को भी मंजूरी प्रदान की गई। कार्यकारिणी परिषद द्वारा 3 उप-अधीक्षकों को अधीक्षक पद पर पदोन्नति की मंजूरी प्रदान की गई। पदोन्नत होने वालों में गोपनीय शाखा के विनोद कुमार, सामान्य शाखा के मुनीष खुराना तथा स्थापना शाखा के कृष्ण चन्द्र को अधीक्षक पद पर पदोन्नत करने की अनुशंसा की गई है। इसके साथ की बैठक में यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के नर्सिंग स्टाफ के लिए यूनिफार्म व वाशिंग भत्ते को बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई। सेवानिवृत्त प्रो. मंजूला चौधरी को दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा सेवानिवृत्त प्रो. आरके देसवाल को श्रीमद् भगवद् गीता अध्ययन केन्द्र के इंचार्ज पद को 6 माह के लिए बढ़ाने की मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कानूनी सलाह व कुछ सख्त शर्तो के साथ पूरी प्रक्रिया का पालन करके कार्यकारिणी परिषद ने एक्सईन पंकज शर्मा को ड्यूटी ज्वाइन करने की मंजूरी दी गई।
इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई व फैसले लिए गए। इस बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा सहित विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *