महिलाएं सिलाई सीख कर रोजगार करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगी: संदीप गर्ग
बाबैन, 10 अगस्त: स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से गांव मंगोली जाटान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर स्वागत भी किया गया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनका सपना है कि लाडवा हल्के की हर महिला अपने आप कार्य कर अपने ऊपर आत्मनिर्भर रहें और अपने परिवार का पालन पोषण करने में सहयोग करें। उसी कड़ी में गांव मंगोली जाटान की महिलाओं के लिए सिलाई सेन्टर खोला गया है। जिसके कारण यहां की महिलाएं सिलाई सीख कर अपने घर पर लोगों के कपड़े बनाकर अपना रोजगार तो कर ही सकेगी। इसके साथ-साथ वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। वहीं गांववासी मेहर सिंह, गुरबक्श सिंह, राजा राम, राजबीर सिंह, हाकम सिंह, गुरदीप सिंह, वेदपाल, मेहर, हरपाल सिंह, कोमल रानी सुमन बाला, रजनी देवी, कांता, कुसुम रानी, बिमला, कविता गुढ़ा, सुषमा देवी आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह नेक कार्य किए जा रहे हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं उससे यह साफ हो रहा है कि इन्हें किसी भी बात का प्रलोभन नहीं है, यह मात्र जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं और 2024 के विधानसभा चुनाव में लाडवा हल्के से भारी मतों से जीताकर इन्हें विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *