रिहर्सल के पहले दिन विभिन्न स्कूलों ने की जमकर रिहर्सल, सभी विभाग समय रहते पूरी करें तैयारियां
पिहोवा 10 अगस्त उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह उपमंडल पिहोवा में 15 अगस्त को धूमधाम व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक सुभाष सुधा अनाज मंडी पिहोवा में ध्वजारोहण करेंगे तथा लोगों को अपना संदेश देंगे।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोल्लास से मनाने के लिए विभिन्न विभागों को उनके विभाग से संबंधित ड्यूटियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को अनाज मंडी पिहोवा में मनाया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए स्कूलों की टीमें चयनित करने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करके लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिहोवा की अनाज मंडी में वीरवार को रिहर्सल के पहले दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया तथा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरे जोश से रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि रिहर्सल के पहले दिन डीएवी कॉलेज पिहोवा के विद्यार्थियों ने एनसीसी का अभ्यास किया। राजकीय स्कूल धूलगढ़ पिहोवा के छात्रों ने स्काऊट, डीएवी स्कूल पिहोवा के छात्रों ने फ्लैग मार्च तथा बाबा श्रवण नाथ स्कूल के छात्रों ने बैंड, सीडी पब्लिक स्कूल, शिव शिक्षा निकेतन, गुरु नानक देव अकादमी, बीएमएस, हिमालय पब्लिक स्कूल, रा.व.मा.विद्यालय ब्वायज़ व पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल द्वारा पीटी की रिहर्सल की। इसके अतिरिक्त कई स्कूलों द्वारा डम्बल, योगा, मास पीटी, स्काउट का भी अभ्यास करवाया गया।
इस कार्यक्रम के मंच का संचालन किरण कुमार पीटीआई ने किया। इसके अतिरिक्त पीटीआई हरपाल सिंह, संजीव कुमार व जीतेंद्र, रामलाल तथा डीपी दलविंद्र सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली परेड के बारे में उचित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।