केयू दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि विभिन्न संकायों के 9 टॉपरों को देंगे गोल्ड मेडल
33वें दीक्षांत समारोह में 1660 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी,
दीक्षांत रिहर्सल कार्यक्रम में केयू के सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने लिया भाग
कुरुक्षेत्र 10 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 33वें दीक्षान्त समारोह के लिए विश्वविद्यालय का श्रीमद्भगवद् गीता सदन पूरी तरह सज चुका है। इस समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्यातिथि होंगे व 33वां दीक्षांत भाषण देंगे, हरियाणा के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गीता मनीषी ज्ञानानन्द जी महाराज व हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में शिक्षाविद्, मंत्रीगण व विधायक इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की सभी फैकल्टी के पंजीकृत 1660 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण है कि विश्वविद्यालय 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। 33वें दीक्षांत समारोह के लिए गुरुवार को ओडिटोरियम हाल में रिहर्सल कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। पहले चरण में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले सभी संकायों के विद्यार्थियों को रिहर्सल कराई गई। रिर्हसल में कला एवं भाषा संकाय, विज्ञान संकाय, समाज विज्ञान संकाय, जीव विज्ञान संकाय, फार्मास्यूटिकल साइंस संकाय, शिक्षा संकाय, प्राच्य विद्या संकाय, विधि संकाय, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, दीक्षांत समारोह के कन्वीनर एवं केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षा नियंत्रक डॉ हुकम सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के रिर्हसल कार्यक्रम कार्यक्रम सफल रहा। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए परीक्षा शाखा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस मौके पर दीक्षांत समारोह के लिए कुछ विशेष दिशा निर्देश विद्यार्थियों को जारी किए गए। रिहर्सल के दौरान सभागार में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश एवं सभी विभागों के अध्यक्ष व डीन, शिक्षक मौजूद थे।
शैक्षणिक यात्रा के साथ गूंजेंगे गीता के श्लोक
दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ गीता श्लोक व तैत्तिरीय उपनिषद शिक्षावल्ली से होगा। जैसे ही शैक्षणिक शोभा यात्रा शुरू होगी वैसे ही गीता के श्लोक ऑडिटोरियम हाल में गूजेंगे। इस तरह से विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा।बिना पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
दीक्षांत समारोह में किसी को भी बिना निमंत्रण व ड्यूटी पास के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह के पर्स, हेंड बैग लाने की मनाही है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच परख भी की गई।
सेल्फी कॉर्नर होगा आकर्षण का केन्द्र
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के लिए विशेष सेल्फी कॉर्नर बनाए गए हैं। विद्यार्थी दीक्षान्त समारोह के प्रत्येक क्षण को फोटो के माध्यम से याद रख सकें इसके लिए सेल्फी कॉर्नर की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी ऑडिटोरियम के बाहर फोटो कर सकते हैं।
दीक्षांत समारोह में इन विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां
33वें दीक्षांत समारोह में 88 विद्यार्थियों को पीएचडी, विभिन्न संकायों के 9 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 33वें दीक्षांत समारोह में पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों के सभी यूटीडी छात्र (2021-22 में उत्तीर्ण), आईआईएचएस के विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *