अम्बाला, 9 अगस्त
नेहरु युवा केंद्र अंबाला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  के तत्वाधान में आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस यूनिट के साथ श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में किया गया । इस कार्यकम में जिला युवा अधिकारी अर्शदीप  कौर द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य माटी को नमन, वीरों का वंदन है, और युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आजादी के अमृत काल के लिए दिए गए पंच प्रण की शपथ दिलवाई गई। साथ ही अपने देश के लिए अपनी जान देने आप वीरों के परिवारों का सम्मान किया गया, इसी अवसर पर शहीद स्वर्णजीत  सिंह की धर्मपत्नी वीर नारी हरदीप कौर  को  शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत वाटिका के निर्माण हेतु 75 पौधे रोपित किए गए। कॉलेज प्रचार्य डॉ0 सुखदेव सिंह ने युवाओं को मेरी माटी मेरा देश में बड़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रवीण एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया, एडवोकेट राकेश मेहता पूर्व वायुसैनिक अधिकारी श्री राकेश मेहता ने वीरों के वंदन विषय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर मनीषा मान, युवती विकास मंडल से सुखबीर कौर और नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर पूनम, ललिता रानी , रेखा  और सनी कौशल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *