सेक्टर-1 हुडा को जोड़ेगा पुल, हुडा विभाग की तरफ से सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड को ट्रांसफर किया जाएगा फंड, अक्टूबर माह के आसपास शुरू होगा पुल का निर्माण कार्य
पिहोवा 9 अगस्त हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा एचएसवीपी (हुडा) सेक्टर-1 को शहर से जोड़ने के लिए एक नए पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस पुल का निर्माण कार्य होने से शहर के हजारों लोगों को फायदा होगा। इस पुल का निर्माण कार्य हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से किया जाएगा। इस पुल के निर्माण कार्य से 1 करोड़ 35 लाख 93 हजार रुपए का बजट खर्च होने की संभावना है।
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि पिहोवा शहर में हुडा सेक्टर-1 में जाने के लिए कोई मुख्य मार्ग नहीं था। इसलिए इस सेक्टर को जल्द से जल्द विकसित करने के लिए लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी कि सेक्टर-1 को शहर से जोडऩे के लिए सडक़ और पुल का निर्माण कार्य किया जाए। इस हल्के के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए सेक्टर-1 के निकट प्राची तीर्थ सरस्वती ट्रिब्यूटरी पर एक भव्य पुल का निर्माण करने की योजना तैयार की गई। इस योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया और प्रयास करने के बाद सरकार ने पिहोवा शहर की लोगों की मांग को पूरा करते हुए योजना पर अपनी मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि प्राची तीर्थ सरस्वती ट्रिब्यूटरी पर पुल का निर्माण करने का जिम्मा हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड को सौंपा गया है और सरकार की तरफ से 1 करोड़ 35 लाख 93 हजार रुपए के प्रस्ताव की प्रशासनिक अनुमति भी जारी कर दी है। अब यह राशि हुडा विभाग की तरफ से हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड को ट्रांसफर की जाएगी। इसकी तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बोर्ड की तरफ से टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस पुल का निर्माण कार्य अक्टूबर माह में शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शहर के हजारों लोगों को फायदा होगा और हुडा का सेक्टर-1 भी जल्दी विकसित हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि पिहोवा हलके के गांवों और शहरों का चहुमुखी विकास कार्य किया जा रहा है। इस हल्के के विकास कार्यों को लेकर करोड़ों रुपए के बजट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी सौंप दिया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का विकास करना तथा कई छोटी और बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।