दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहेगा सेल्फी कॉर्नर
आज होगी ऑडिटोरियम हाल में रिहर्सल
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव दिखेगा दीक्षान्त समारोह, तैयारियां अंतिम चरण पर,
कुरुक्षेत्र, 09 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि विश्वविद्यालय में 11 अगस्त को होने वाले दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ शैक्षणिक शोभा यात्रा के साथ होगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सभागार में तैत्तिरीय उपनिषद शिक्षावल्ली के श्लोकों का उच्चारण कर उपाधियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षान्त समारोह में छात्र-छात्रांए पारम्परिक वेशभूषा के साथ-साथ परम्परिक मूल्यों के अनुसार दीक्षा ग्रहण करेंगे। विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम हाल में होने वाले दीक्षान्त समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज, हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री शिक्षा मूलचंद शर्मा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं व सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ हुकम सिंह ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में 1660 विद्यार्थी भाग लेंगे। सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में सूचना भेज दी गई है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दीक्षान्त समारोह के लिए आनलाईन पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शाखा की ओर से समारोह के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए रिहर्सल गुरुवार को प्रातः 2 बजकर 30 मिनट से होगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे दीक्षांत समारोह के लिए जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही रिहर्सल में भाग लें।
परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि 33वें दीक्षांत समारोह के लिए 10 अगस्त को रिहर्सल होगी जिसमें 1660 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। समारोह में विद्यार्थी पारम्परिक वेशभूषा में फोटो करवा सकें इसके लिए ऑडिटोरियम हाल के बाहर सेल्फी कॉर्नर की व्यवस्था की गई है। इस सेल्फी कॉर्नर में विद्यार्थी दीक्षांत के बाद फोटोग्राफी कर सकेंगे।
कुवि लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकृत विद्यार्थी संबंधित विभाग से अपने आईडी कार्ड एवं स्टॉल लेकर दोपहर 2 बजे श्रीमद्भगवद् गीता सदन में रिहर्सल के लिए पहुंचेगे।
बाक्स
बिना प्रवेश पत्र व निमंत्रण कार्ड के नहीं होगा प्रवेश
मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए प्रवेश पास जारी किये जा रहे हैं। बिना प्रवेश पास के किसी को ऑडिटोरियम हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को पार्किंग पास भेज दिये गए हैं। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था यूनिवर्सिटी कॉलेज के खेल प्रांगण व कॉमर्स विभाग के सामने की गई है।