कुरुक्षेत्र, 05 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल आयोजित होने वाले 33वें दीक्षान्त समारोह में अब आईआईएचएस के विद्यार्थियों को भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि सत्र 2022 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आईआईएचएस (इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज) के विद्यार्थियों को पहली बार अपनी डिग्री कुवि परिसर के अन्य विभागीय विद्यार्थियों के साथ लेने का शुभ अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकरण की तिथि को 8 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि केयू इतिहास में पहली बार आईआईएचएस के विद्यार्थी जिन्होंने मई 2022 सत्र में अपनी स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए विश्वविद्यालय सभागार (श्रीमद् भगवद्गीता सदन) में होने वाले दीक्षांत समारोह में बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। उक्त छात्र-छात्राओं द्वारा इस संबंध में कुलपति महोदय से कई बार प्रार्थना की गई कि उनके लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की मंजूरी दी जाए जिन पर संज्ञान लेते हुए कुलपति महोदय ने शनिवार को इस बारे विशेष बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए क्योंकि जब से आईआईएचएस को संस्थान का दर्जा मिला है, तभी से विद्यार्थी प्रयासरत रहे कि उन्हें भी अपनी डिग्री अन्य विभाग/संस्थान के विद्यार्थियों के साथ अवार्ड की जाए।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि परिसर की स्नातक/स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) कक्षाओं के विद्यार्थी जिनका पहले से ही पोर्टल पर डाटा उपलब्ध हैं और जो किन्हीं कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, उनके लिए भी पंजीकरण की तिथि 5 अगस्त से बढ़ाकर 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में हमेशा से ही एक ऐसा विशेष अवसर होता है जिसमें शुरू के वर्षो में की गई कड़ी मेहनत को लक्ष्यों की प्राप्ति व सफलता की प्राप्ति से जुड़ते हुए विद्यार्थी देखते हैं, इसलिए विद्यार्थियों में दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस समारोह में सभी डिग्री धारको को इस बार दीक्षांत उपदेश की प्रति व गीता की एक प्रति भी उपलब्ध करवाई जाएगी जोकि उनके आने वाले जीवन के लिए समस्याओ का समाधान करने में सहायक सिद्व होगी व अच्छे नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपना सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे व भारत की गौरवशाली संस्कृति को आगे बढ़ाने में अग्रसर रहेंगे। समारोह में डिग्री धारकों व टॉपरों को कार्यक्रम के मुख्यातिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कुवि प्रशासन द्वारा इस दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां युद्व स्तर पर जारी है, प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
बॉक्स
कुवि परीक्षा शाखा 2 के नियंत्रक डॉक्टर अंकेश्वर प्रकाश ने बताया की दीक्षांत समारोह में सभी विभागों के विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर रहे है तथा विद्यार्थियों की डिमांड को देखते हुए पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया गया है। अभी तक 1100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है और आईआईएचएस के विद्यार्थियों को भी इस बार कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार से पहली बार दीक्षांत समारोह में भाग लेने का मौका मिलेगा।