एसडीएम की अध्यक्षता में खंड स्तरीय निर्देशन एवं निगरानी कमेटी ने किया मिड डे मील बनाने की कार्यविधि का निरीक्षण, एमडीएम की गुणवत्ता को बनाए रखने के दिए निर्देश
शाहबाद 3 अगस्त एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि मिड डे मील का भोजन बनाते और वितरण के समय स्वच्छता पर विशेष फोकस रखना होगा। इस मिड डे मील में सामग्री की गुणवत्ता पर निर्भर निगरानी रखने की जरूरत है। सभी का प्रयास रहना चाहिए कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता का मिड डे मील मिल सके। इस विषय को लेकर गुणवत्ता और स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जाएगा।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा वीरवार को राजकीय स्कूल में मिड डे मील बनाने की कार्य प्रणाली का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले एसडीएम पुलकित मल्होत्रा की अध्यक्षता में खंड स्तरीय निर्देशन एवं निगरानी कमेटी ले मिड डे मील बनाने, वितरण करने और गुणवत्ता को चेक किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शाहबाद डा. एसएस आहुजा ने मिड डे मील के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि मिड डे मील बनाते समय निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा और मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा।
इस मौके पर पीएचसी, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, खंड खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डींग, कलसाना, एमसी आरसी गुप्ता, पंचायत सदस्य बीबीपुर मनप्रीत कौर, पंचायत समिति सदस्य दयाल नगर गौरव अरोड़ा, कलसाना से सुमित, वार्ड नंबर 15 से पार्षद प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *