अंबाला। अम्बाला में आई बाढ़ के बाद लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए हरियाणा जनचेतना पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा की देखरेख में पं. केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत लगाए जा रहे मैडीकल कैंपों के तहत वीरवार को गांव नग्गल में मैडीकल कैंप लगाया गया। कैंप में 168 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य चेक करवाया व नि:शुल्क दवाइयां भी लीं। कैंप में मिशन अस्पताल से डा. सुनील सादिक के नेतृत्व में आई डाक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचा।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा के नेतृत्व में पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लगातार मैडीकल कैंपों का आयोजन गांवों व शहर के वार्डों में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उनके गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैंप लगाए जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के बाद गांव में लोगों को बहुत सी बीमारियों को सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को पेट दर्द, स्किन, व आंखों में इंफेक्शन की समस्याएं देखने को मिल रही थीं कैंप में ग्रामीणों ने मिशन अस्पताल से आए डाक्टरों को अपनी समस्याएं बताईं। साथ ही पं. केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उन्हें दवाइयां भी निशुल्क दी गईं। ग्रामीणों ने उनके गांव में कैंप लगाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा, अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा का तहेदिल से धन्यवाद किया।