बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ दांतों के प्रति भी जागरूक करने की आवश्यकता
कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त : सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) धरातल पर समाज सेवा के साथ लोगों को जागरूक करने के कार्य कर रहा है। यही कारण है कि ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रमों में अच्छी सफलता मिली है तथा बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं।
स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यू.के. (इंडिया) द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांगडो जिला कुरुक्षेत्र में बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए दांतों की सफाई डाबर टूथपेस्ट, टूथब्रश व बालों की स्वच्छता के लिया डाबर वाटिका हेयर आयल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक राजकुमार मेहता
ने की। उन्होंने इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा कि आजकल बच्चे पढ़ाई के लिए मोबाइल का प्रयोग करने की बजाय दुरूपयोग कर रहे हैं। बच्चे मोबाइल में अधिक डूबे रहते हैं जिससे मानसिक एवं स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। अभिभावकों को इस बारे ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनका ट्रस्ट समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य रक्तदान, पौधारोपण और विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की कैरियर काउंसलिंग के कार्य करने में हमेशा तत्पर हैं।
अब संस्था ने सरकारी विद्यालयों के सभी बच्चों के दांतों को स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया है। क्योंकि अगर दांत स्वस्थ न हों तो शरीर में कई प्रकार की बीमारियां लग जाती हैं। बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ दांतों की सफाई के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी बच्चों को हर रोज सुबह और शाम टूथपेस्ट करने की शपथ दिलाई। मित्तल ने कहा कि जो बच्चे हर रोज सुबह शाम टूथपेस्ट करेंगे उन्हें सेवा ट्रस्ट की तरफ से हर माह टूथपेस्ट और टूथब्रश मिलेगे। इसलिए अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त बच्चों को डाबर टूथपेस्ट, टूथब्रश और हेयर आयल भेंट किए। जिसे पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर राजकुमार मेहता ने सेवा ट्रस्ट के कार्य बारे विस्तार से बताया कि सेवा ट्रस्ट जिला कुरुक्षेत्र में बहुत ही नेक कार्य कर रहा है। खासकर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य गम्भीरतापूर्वक कर रहा है। बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित सामान उपलब्ध करवा रहा है। जो काबिलेतारीफ है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया टीम का धन्यवाद किया। कहा कि सेवा ट्रस्ट इसी तरह इस मुहिम को आगे बढ़ाता रहे। इस मौके पर प्रवीन कुमार, मिड डे मील वर्कर्स नीरज, बजिंदर सिंह और बच्चों के अभिभावक गण भी मौजूद रहे।