लीबिया में फंसे 17 युवकों की रिहाई के लिए सरकार ने शुरू किए प्रयास:संदीप

पिहोवा 1 अगस्त राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि लीबिया में फंसे 17 युवकों की रिहाई के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद भारतीय दूतावास ने इन युवकों को लीबिया की त्रिपोली जेल से रिहा करवा कर अपने संरक्षण में ले लिया है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही इन्हें आपातकालीन पासपोर्ट बनवा कर वापस लाया जाएगा।
राज्य मंत्री संदीप सिंह पिहोवा दौरे के दौरान विदेशों में फंसे युवकों के पीड़ित परिवारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को गांव भैंसी माजरा में उनके दौरे के दौरान इन परिवारों के लोगों ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। जिसमें सरकार एवं विदेश मंत्रालय से युवकों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की गई थी। लीबिया में फंसे व्यक्ति के रिश्तेदार बलवान ने बताया था कि गांव रामगढ़ रोड, गुमथलागढू, पिहोवा, बाखली एवं पंजाब के लगभग 17 युवक एजेंट की लापरवाही के कारण विदेश जाते समय लीबिया की जेल में बंद है। वहां से डोंक्र्स मारपीट की वीडियो भेजकर उनसे लाखों रुपए वसूल चुके हैं। अब उनके बच्चों की जान को खतरा है। परिवार की मांग पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने कार्यालय के जरिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर वहां संपर्क किया और केंद्र सरकार को पूरी स्थिति से अवगत कराया। इतना ही नहीं एक माह में दूसरी बार राज्य मंत्री संदीप सिंह के कार्यालय से विदेश मंत्रालय एवं केंद्र सरकार को रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है ताकि इस मामले में जल्द कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिसके बाद इन युवकों को त्रिपोली जेल से रिहा करा कर भारतीय दूतावास ने अपने संरक्षण में लिया है। परिजनों ने उनके बच्चों को सुरक्षित लाने पर राज्य मंत्री संदीप सिंह का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव ईशाक में पहुंच कर शहीद हुए सेना के जवान हवलदार कृष्ण कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार के बीच पहुंचकर कहा कि कृष्ण कुमार के देश सेवा के जज्बे से गांव एवं आसपास के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। सरकार हर तरह से परिवार के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *