हम सभी को डा. भीमराव अम्बेडकर जी के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए: संदीप गर्ग
लाडवा, 30 जुलाई: लाडवा के वार्ड 13 की श्री गुरू रविदास धर्मशाला में रविवार को डा. भीमराव अम्बेडकर सेवा संस्था के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत कर रिबन काटकर मुख्य कार्यालय का शुभारंभ किया। समाजसेवी संदीप गर्ग का संस्था के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर सेवा संस्था द्वारा जो यह कार्यालय बनाया गया है। इससे न केवल पदाधिकारियों व सदस्यों को लाभ मिलेगा। बल्कि इसके साथ-साथ यदि किसी भी समाज के अन्य व्यक्ति को सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों से कोई भी काम होगा तो वह सीधे कार्यालय में आकर उनसे संपर्क कर अपने कार्य को करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने जो हमारे लिए संविधान लिखा था आज तक लोग उस पर चल रहे हैं। वहीं संस्था के प्रधान रमेश चालिया ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग पूरे हल्के की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है जो वह एक बुलावे पर हमेशा चले आते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी भी संदीप गर्ग के साथ है। इससे पूर्व समाजसेवी संदीप गर्ग को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रधान रमेश चालिया, उपप्रधान जगीर सिंह, सोमनाथ, हरीश कुमार, प्रवीण बोध, विकास शर्मा, घनश्याम काम्बोज, दीक्षित ढींगड़ा, पारस सिंगला, बलवंत राय, गुरमीत, इमना कटारिया, जयपाल, पूर्ण चंद, कपिल कुमार, आतिश कुमार, मोती राम, विद्या रत्न, कर्मबीर, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *