कुरुक्षेत्र/जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलो में अवैध असला रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की अलग-अलग टीमों ने अवैध असला रखने के आरोप में अजय उर्फ़ मटरू पुत्र अभय व रवि पुत्र गुरदेव सिंह वासीयान झिंवरेहडी थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनका कब्जा से 02 देसी कट्टे व 02 जिन्दा रौन्द बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 29 जुलाई 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार, उप निरीक्षक बलवंत सिंह, सिपाही अनिल कुमार व एसपीओ गुरदेव सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में सल्पानी बस अड्डा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सल्पानी कलां के पास नहरों पर अजय उर्फ़ मटरू नाम का एक नौजवान लडका खड़ा है जिसके पास नजायज असला है। वह कहीं जाने के लिए वाहन की इंतजार मे खडा है अगर तुरंत रेड की जाये तो देशी कट्टा सहित काबू आ सकता है । सूचना पर पुलिस टीम नहर पर पहुंची तो झिंवरेहडी गाँव की तरफ एक लड़का मिली सुचना अनुसार कपडे पहने खड़ा दिखाई दिया । पुलिस टीम ने एक लङके को काबू करके उसका नामपता पूछा। जिसने अपना नामपता अजय उर्फ़ मटरू पुत्र अभय वासी झिंवरेहडी थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र बताया। जिसकी तलाश लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद हुआ। जिसके खिलाफ थाना झांसा में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अजय को मुख्य सिपाही संदीप कुमार ने गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य मामले में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 के मुख्य सिपाही पवन कुमार, प्रवीन कुमार, भजन सिंह व एसपीओ तरशेम सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बस अड्डा धुराला के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि धुराला से झांसा रोड पर चिब्बा मोड़ पर रवि नाम का एक नौजवान लडका खड़ा है जिसके पास नजायज असला है। वह कहीं जाने के लिए वाहन की इंतजार मे खडा है अगर तुरंत रेड की जाये तो देशी कट्टा सहित काबू आ सकता है । सूचना पर पुलिस टीम चिब्बा मोड़ पर पहुंची तो मिली सुचना अनुसार कपडे पहने एक लड़का खड़ा दिखाई दिया । जिसको शक के आधार पर काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम रवि पुत्र गुरदेव सिंह वासी झिंवरेहडी थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौन्द बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना झांसा में मामला दर्ज करके मुख्य सिपाही संदीप कुमार ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया।