हरियाणा के हिसार में 6 अगस्त को जजपा की छात्र इकाई इनसो का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन और संगठन को लेकर आज हिसार में राज्य मंत्री अनूप धानक, विधायक जेगीराम सिहाग, खादी बोर्ड चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने पार्टी पदाधिकारियों को मीटिंग बुलाई है। पार्टी इनसो के इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को लेकर पूरे जोर-शोरों से तैयारियां में जुटी है।
छात्र संघ चुनावों को लेकर चला सकती है मुहिम
हरियाणा में छात्र संघ चुनाव 2018 में हुए थे। इसके बाद प्रदेश में छात्र संघ चुनाव सरकार ने नहीं करवाए। जजपा भी सरकार की सहयोगी पार्टी होने के कारण छात्र संघ चुनावों को लेकर शांत हो गई है। परंतु अब जैसे-जैसे हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इनसो इसे लेकर मुहिम छेड़ सकती है।