भारत सरकार ने फोन चोरी की रिपोर्ट के लिए CEIR वेब पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि उपभोक्ता अपने मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं, ताकि फोन से डेटा और निजी जानकारी सुरक्षित रह सके।

हरियाणा पुलिस जल्द ही जिला मुख्यालय पर CEIR डेस्क बनाएगी। जहां पुलिस, आम जनता की शिकायत का समाधान करेगी। डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी खुद ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे और फोन मिलने पर मालिक को सूचित करेंगे।

मुख्यालय पर आयोजित हुई वर्कशॉप
हरियाणा की साइबर नोडल एजेंसी स्टेट क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह की अध्यक्षता में पंचकूला मुख्यालय पर CEIR पोर्टल पर वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया था। वर्कशॉप में प्रदेश के सभी सीसीटीएनएस अधिकारियों व साइबर सेल अधिकारियों द्वारा ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया गया।

IMEI से होगा फोन ब्लॉक
स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ ओपी सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर भी अपने मोबाइल के IMEI को ब्लॉक करवाया जा सकता है ताकि आपके अलावा कोई फोन का उपयोग ना कर सके। इसके अलावा जिनकों IMEI नंबर का पता है वह सीधा पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोर्टल पर ब्लॉक करने के अलावा अनब्लॉक करने की भी सुविधा है।

एडीजीपी ने कहा कि आम जनता जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानकारी है, उनके लिए प्रत्येक जिले में CEIR डेस्क की स्थापना की जाएगी, ताकि किसी को परेशानी ना हो। इसके अलावा प्रत्येक जिले को जल्द ही हमारी तरफ से निर्देश जारी कर दिए जाएंगे, जहां पर उक्त डेस्क, जिले में गुम या चोरी हो चुके मोबाइल फोन का डेटा पोर्टल पर अपलोड करेगी। हर महीने की शुरुआत में स्टेट क्राइम ब्रांच को इस बाबत रिपोर्ट बनाकर सूचित भी किया जाएगा।

ये हैं फायदे
उपकरण पहचान रजिस्टर यानी की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पर मोबाइल चोरी या गुम होने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है और अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकता है। CEIR पोर्टल पर IMEI के माध्यम से फोन ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यह प्रकिया अपनानी होगी

  • सबसे पहले जिस व्यक्ति का मोबाइल फोन खोया या चोरी हुआ होगा, उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करानी होगी।
  • अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता से खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करें।
  • CEIR शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर जाने के लिए लिंक https://ceir.gov.in/Request/ CeirUser BlockRequestDirect.jsp पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर मोबाइल नंबर/आईएमईआई नंबर भरकर सूचना को सब्मिट करें।
  • स्वयं से कॉन्टैक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर व पता दर्ज करें।
  • इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट अवरुद्ध हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *