ब्रह्मसरोवर पर हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला में हरियाणा उदय के तहत किया जा रहा है पौधारोपण, योग, राहगिरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन
कुरुक्षेत्र 29 जुलाई अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि राज्य में सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने और जिला प्रशासन व कानून एजेंसियों व जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया हरियाणा उदय कार्यक्रम एक अनूठा अभियान है। इस अभियान के तहत प्रशासन, सभी विभाग, संस्थाए माह किसी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम, प्रत्येक सप्ताह ग्राम सभा व ग्राम उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। अहम पहलू यह है कि शनिवार को ब्रह्मसरोवर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग कुरुक्षेत्र की तरफ से एक योग कैंप का आयोजन किया गया।
एडीसी अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि आज बचपन से ही युवा पीढ़ी को शिक्षा और योग के संस्कार से परिचित करवाने की जरूरत है। जब देश की युवा पीढ़ी में योग की सोच पैदा होगी तो निश्चित ही यह पीढ़ी स्वस्थ और संस्कारवान होगी और जिस देश में युवा पीढ़ी शिक्षित और संस्कारवान होगी वह देश निश्चित ही प्रगति की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। योग पूरी मानवता के लिए कल्याणकारी है। आज स्वस्थ रहना सबके लिए बहुत जरुरी है। इसलिए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत योग के शिविर लगाकर आमजन को योग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सके। आज नशे की समस्या समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है और हरियाणा सरकार ने संकल्प लिया है कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। इस अभियान में जिले के विभाग आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण जैसे विषयों के प्रति भी जागरूक करें। अधिकारी हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करें और इसमें लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत करवाई जा रही सभी गतिविधियों को पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए।