शांडिल्य का मन्दिर पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने किया ज़ोरदार स्वागत व पूजा अर्चना करवाई
शांडिल्य बोले : सनातन को कमजोर करने वालों को नहीं बख़्शेगा विश्व हिन्दू तख्त
भारतीय संविधान से स्नातनियों के खिलाफ अनुच्छेद निरस्त करवायें मोदी : शांडिल्य 

कुरुक्षेत्र : विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य शनिवार को शक्तिपीठ माता भद्रकाली मंदिर में शीश नवाने पहुंचे । शक्तिपीठ पहुंचने पर शांडिल्य का मंदिर के पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने स्वागत किया और विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाकर माता की चुनरी व नारियल भेंट किया और उन्हें सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद दिया और पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने भद्रकाली माता से अरदास की शांडिल्य सनातन को मजबूत करने में सदैव आगे बढ़ते रहें और धर्म को मजबूत करें । इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, विशाल जूड समेत कई गणमान्य भी मौजूद रहे । शांडिल्य ने यहां पत्रकारों से बातचीत करतें हुए कहा कि विश्व हिन्दू तख्त का गठन विश्व के प्रमुख संतों के आह्वान पर अयोध्या के सरयू घाट से हुआ और आज शक्तिपीठ भद्रकाली मंदिर जहां माता का दाहिना घुटना गिरा उस धरती से संकल्प लेते है कि वह पूरे विश्व में सनातन को मजबूत करने की अलख जलाएंगे और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर सनातन को मजबूत करने का कार्य करेंगे । उन्होंने कहा सनातनियों को एक होना चाहिए क्योंकि हिन्दू बंटा, देश घटा । उन्होंने कहा सनातन धर्म सर्वोपरि था है और रहेगा और सनातन को कमजोर करने वाले को विश्व हिन्दू तख्त बख्शेगा नही।
 
100 करोड़ सनातनियों में माथे पर तिलक, शिखा रखना ,जनेऊ धारण करने सहित 2024 में मोदी को 2014, व 2019 से भी बड़ा बहुमत देकर मोदी से इस देश मे राम राज बनवाना है जहां सिर्फ संस्कार व अपनी भारतीय संस्कृति का बोल बाला हो। शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त सनातन सम्मान के लिए खून का कतरा कतरा कुर्बान कर देगी। 
 
वहीं विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिन्दू मंदिर एक्ट को भारतीय संसद में पारित करने की मांग की और कहा कि हिन्दू मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुड़वाने के लिए संसद में बिल पास करें और सनातनियों के तमाम धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखना चाहिए ताकि सनातन धर्म का विकास हो सकें और सनातन मजबूत हो सकें । शांडिल्य ने कहां इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों से पहला फैसला लें । शांडिल्य ने कहा इसको लेकर संतों के साथ विश्व हिन्दू तख्त मोदी से मुलाकात करेगा । 
 
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त चाहता है कि अयोध्या में बन रहे सनातनियों के सबसे विशाल श्री राम मंदिर में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था हो और इसके लिए बाकायदा मंदिर परिसर में भव्य लंगर भवन बनाया जाए ताकि श्री राम के नाम से हर व्यक्ति जाति – धर्म से ऊपर उठकर लंगर के रूप में श्री राम का आशीर्वाद के सकें । उन्होंने कहा इसे शुरू करवाने के लिए विश्व हिन्दू तख्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख एवं अन्य सदस्यों व संतजनों से मुलाकात करेगा और इस कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू किया जाएगा ।
 
वहीं शांडिल्य ने कहा दिसंबर 2023 तक विश्व हिन्दू तख्त में एक लाख सदस्य जोड़ दिए जायेंगे और पूरे देश में सनातन को मजबूत करने के लिए अलख जलाई जाएगी । वहीं शांडिल्य ने कहा जो मुस्लिम हिंदू के भेष में सनातनी लड़कियों को अपना शिकार बनाकर लव जिहाद कर रहे है वह बाज आ जाएं अन्यथा विश्व हिन्दू तख्त उन्हे सबक सिखाएगा । वहीं शांडिल्य ने कहा भारतीय संविधान में सनातनियों के ख़िलाफ कई अनुच्छेद है जिसे प्रधानमंत्री मोदी को निरस्त करवाना चाहिए । शांडिल्य ने कहा इसके लिए विश्व हिन्दू तख्त कानून मंत्री को ज्ञापन देगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *