हरियाणा के अंबाला कैंट में जगाधरी हाईवे स्थित पाम होटल में एक ट्रैवल एजेंट 37 दिन रुका। जब आरोपी से 80 हजार रुपए किराया मांगा गया तो उसने मारने या खुद मरने की धमकी दी। आरोपी ने मैनेजर को धमकी दी कि मैं मंत्रियों को जानता हूं। ज्यादा तंग मत करो। महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाम होटल के मैनेजर हिमाचल के गांव ढलवान जिला मंडी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 20 जून की शाम साढ़े 7 बजे उनके होटल पर संजय शर्मा आया और कहने लगा कि मुझे होटल में एक कमरा चाहिए। आरोपी ने बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।
1600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया था कमरा
मैनेजर ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि जल्दी ही एक ऑफिस किराए पर लेकर ऑफिस खोलेगा। आरोपी को उसने 1600 रुपए में प्रतिदिन के हिसाब से कमरा किराए पर दे दिया। मैनेजर ने बताया कि आरोपी से मिलने के लिए काफी लोग होटल में आते थे। संजय शर्मा हर रोज दिन में होटल के कमरे में रुकता था। शाम 6 बजे अपने कमरे को लॉक करके चला जाता था। संजय शर्मा को रमन मदान नाम का लड़का अपनी ब्रेजा कार में छोड़ने आता था। रमन भी दिनभर संजय के साथ रहता था।
ज्यादा तंग मत करो, मैं कई मंत्रियों को जानता हूं
मैनेजर ने बताया कि जब वे कमरे का किराया मांगते थे तो कहता था कि कल दे दूंगा। आशीष भी अपने पिता संजय शर्मा के पास आता था और यही मीटिंग अटैंड करता था। संजय अपने लड़के के कहे अनुसार ही पैसे पहुंचाता था। 27 जुलाई तक आरोपी के पास 80 हजार रुपए किराया बकाया रह गया था। जब आरोपी से पैसे मांगे गए तो वह कहने लगा- मेरी कई मंत्रियों के साथ जानकारी है। ज्यादा तंग मत करो। अगर तुम ज्यादा तंग करोगे तो मैं अपने लड़के को बुलाकर तुम्हें जान से मार दूंगा या खुद मर जाऊंगा। महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406/323 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।