ट्यूबवेल की सिक्योरिटी बढवाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत।
 लाडवा 28 जुलाई (विजय कौशिक) हरियाणा के किसान भाइयों को अपने ट्यूबवेल कनेक्शनों के लोड बढवाने के बारे में आ रही दिक्कतों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने किसानों की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि अब कोई भी किसान, जो खेती बाड़ी का काम कर रहा है। वह जब चाहे अपने ट्यूबवेल की बढ़ाई गई मोटर की पावर की सिक्योरिटी विभाग में जाकर बढवा सकता है।
      भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी वीरवार को नई अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वह गत दिनों से इलाके में आई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे के दौरान किसान भाइयों व ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान बहुत से किसानों ने उनसे अपनी समर्सिबल मोटरों का लोड बढ़ाए जाने पर अपने ट्यूबवेल के लोड की सिक्योरिटी बढ़ाने बारे समस्याएं रखी और यह भी समस्या रखी कि सरकार ने कुछ 5 स्टार मोटरों को कुछ निश्चित दुकानदारों से ही मोटर खरीदने के निर्देश दिए हुए हैं। जो किसानों को आर्थिक तौर पर काफी महंगी पड़ रही है। जिस पर प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की समस्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिल बैठकर इस समस्या का समाधान निकालते हुए कहा कि अब किसान किसी भी कंपनी की किसी भी दुकानदार से मोटर खरीद कर अपने ट्यूबवेल में डाल सकता है और बिजली विभाग में जाकर एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी मोटर की बढ़ी हुई पावर की सिक्योरिटी बढवा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कनेक्शन किसी बुजुर्ग व्यक्ति के नाम पर है तो उसकी मृत्यु के बाद उसके दो या तीन लड़कों में से एक लड़का खेती कर रहा है तो वह भी सीधे विभाग में जाकर अपनी मोटर  की सिक्योरिटी बढवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस  आशय के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों को सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओमवीर बुड्ढा, मेघराज सैनी, अरुण सैनी, साधु सिंह, सुरेंद्र सिंगला, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *