कुरुक्षेत्र, 27 जुलाई।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा हरियाणा में धर्म प्रचार का कार्य पहले की तरह युद्ध स्तर किया जाएगा। इसी श्रृंखला में एक विशाल गुरमत समागम अगले माह धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में होगा, जिसमें एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट विशेष रूप से शिरकत करेंगे। यह जानकारी एसजीपीसी के वरिष्ठ उपप्रधान बलदेव सिंह कैमपुरी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा हरियाणा में धर्म प्रचार के लिए कुरुक्षेत्र में खोले सिख मिशन हरियाणा कार्यालय में दी। डेरा बाबा चरण सिंह (कार सेवा) के संचालक बाबा अमरीक सिंह का कार्यालय के लिए बिल्डिंग देने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ उपप्रधान ने बताया कि गुरबाणी कथावाचक, प्रचारक, रागी जत्थे, ढाडी जत्थे व कविशरी जत्थे अब इस कार्यालय के माध्यम से निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में सिख धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 50 कर्मचारियों का स्टाफ यहां कार्यरत है। हालांकि अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनने के कारण और स्वार्थ के चलते उनका काफी स्टाफ हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गुरुद्वारा कमेटी में चला गया है। फिर भी धर्म प्रचार के लिए स्टाफ की कमी आड़े नहीं आएगी और एसजीपीसी द्वारा हरियाणा में कर्मचारियों की भर्ती भी जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब के गुरुधामों के दर्शन करवाने के लिए फ्री बस की सेवा प्रदेश की संगत को पहले की भांति मिलेगी, जिसके लिए एक बस शीघ्र ही यहां भेजी जाएगी। इसी तरह धर्म प्रचार के लिए प्रदर्शनी बस भी पहले की तरह यहां उपलब्ध होगी। एक प्रश्न के जवाब में वरिष्ठ उपप्रधान ने बताया कि एसजीपीसी द्वारा गुरबाणी प्रसारण के लिए यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया गया है, जबकि सेटेलाइट चैनल अगले 3 महीने में चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी के मेंबर तजिंद्रपाल सिंह ढिल्लों, सिख मिशन हरियाणा के इंचार्ज बलदेव सिंह ओगरा, एसजीपीसी के पूर्व सचिव परमजीत सिंह दुनिया माजरा, सुखपाल सिंह बुट्टर, जरनैल सिंह बोडी, बूटा सिंह, मंगल सिंह, जोगा सिंह, जसवंत सिंह, बलजीत सिंह बल्ली, सेवा सिंह बोडी पूर्व सरपंच व करनैल सिंह बोडी मौजूद रहे।
बाक्स
संसद ने अभी तक डी-नोटिफाई नहीं किए एसजीपीसी के हरियाणा से चयनित 11 मेंबर : कैमपुरी
एसजीपीसी के वरिष्ठ उपप्रधान बलदेव सिंह कैमपुरी ने बताया कि हरियाणा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध 1925 में संसद द्वारा बिल पारित कर बनाई गई एसजीपीसी संभाल रही थी, मगर हरियाणा सरकार की शह पर प्रदेश के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान का जबरन प्रबंधन लिया गया है। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए हरियाणा की 8 सीटों पर 11 मेंबर चुने गए थे, जो आज भी कार्यरत हैं क्योंकि संसद द्वारा उन्हें डी-नोटिफाई नहीं किया गया है। ऐसे में उनके समानांतर नए मेंबर बनाना कानून का उल्लंघन है।
बाक्स
हरियाणा में धर्म प्रचार के लिए 50 सदस्यीय बनाई टीम
एसजीपीसी के वरिष्ठ उपप्रधान बलदेव सिंह कैमपुरी ने बताया कि प्रदेश में सिख मिशन हरियाणा के इंचार्ज बलदेव सिंह ओगरा के नेतृत्व में भाई रणजीत सिंह, बचितर सिंह, इंद्रपाल सिंह, गुरकीरत सिंह, मनमीत सिंह, गुरपाल सिंह, नवजोत सिंह व जसबीर सिंह प्रचारक, ढाडी जत्था भाई रघबीर सिंह खालसा, कविशरी जत्था भाई जोरावर सिंह, गुरबाणी कथावाचक व रागी जत्थों की 50 सदस्यीय टीम बनाई गई हैं। इसके अलावा बलजीत सिंह, जसबीर सिंह, गुरलाल सिंह, महावीर सिंह, बूटा सिंह, शेर सिंह अजराना, मालक सिंह, मलकीत सिंह, बहादुर सिंह, बलबीर कौर व बजिंदर सिंह की कार्यालय में ड्यूटी लगाई गई है।