लाडवा 26 जुलाई (विजय कौशिक) अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन लाडवा की बुधवार को जनरल हाउस की एक विशेष बैठक अनाज मंडी धर्मशाला में संपन्न हुई ।जिसमें सर्वसम्मति से बिमलेश गर्ग को लगातार चौथी बार 2 वर्ष के लिए प्रधान चुन लिया गया।
गौरतलब है , कि अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन लाडवा की 2 वर्ष की अवधि समाप्त हो गई थी ।जिसके कारण एसोसिएशन की जनरल हाउस की बैठक मंडी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें पुनः बिमलेश गर्ग को लगातार चौथी बार सर्वसम्मति से 2 वर्षों के लिए प्रधान चुन लिया गया।नवनियुक्त प्रधान बिमलेश गर्ग अपनी ईमानदारी, साफ छवि व स्पष्टवादिता के लिए भी जाने जाते हैं। चौथी बार लगातार एसोसिएशन के प्रधान चुने जाने पर बिमलेश गर्ग ने सभी आढ़ती भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आढ़ती भाइयों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा ,कर्तव्य व ईमानदारी से निभाएंगे और विश्वास दिलाया कि वह आढ़तियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे ! उन का यही प्रयास आगे भी जारी रहेगा। गर्ग ने कहा कि आढ़तियों के हित में काम करने मे यत्नशील रहेंगे ! अपने सामर्थ्य मुताबिक दायित्व निर्वहन का प्रयास करते रहेंगे !
बिमलेश गर्ग के पुनः प्रधान बनने पर सभी आढ़तियों ने उन्हें बधाई दी और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।इस मौके पर आढ़ती मोहन लाल गर्ग, रोशन लाल गोयल,राजू खुराना, संजीव मंगला ,अनुज गोयल, एस एस चटठा, सोहन लाल गोयल , त्रिलोकी नाथ, मंदीप सिंह तूर, बलवंत सिह,संदीप मदान, दिनेश कुमार, दविंद्र सिंह धूमसी,अर्जुन सिंह ,राजिंद्र कुमार, चरनजीत सिंह सहित आढ़ती गण उपस्थित थे !
गौरतलब है , कि अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन लाडवा की 2 वर्ष की अवधि समाप्त हो गई थी ।जिसके कारण एसोसिएशन की जनरल हाउस की बैठक मंडी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें पुनः बिमलेश गर्ग को लगातार चौथी बार सर्वसम्मति से 2 वर्षों के लिए प्रधान चुन लिया गया।नवनियुक्त प्रधान बिमलेश गर्ग अपनी ईमानदारी, साफ छवि व स्पष्टवादिता के लिए भी जाने जाते हैं। चौथी बार लगातार एसोसिएशन के प्रधान चुने जाने पर बिमलेश गर्ग ने सभी आढ़ती भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आढ़ती भाइयों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा ,कर्तव्य व ईमानदारी से निभाएंगे और विश्वास दिलाया कि वह आढ़तियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे ! उन का यही प्रयास आगे भी जारी रहेगा। गर्ग ने कहा कि आढ़तियों के हित में काम करने मे यत्नशील रहेंगे ! अपने सामर्थ्य मुताबिक दायित्व निर्वहन का प्रयास करते रहेंगे !
बिमलेश गर्ग के पुनः प्रधान बनने पर सभी आढ़तियों ने उन्हें बधाई दी और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।इस मौके पर आढ़ती मोहन लाल गर्ग, रोशन लाल गोयल,राजू खुराना, संजीव मंगला ,अनुज गोयल, एस एस चटठा, सोहन लाल गोयल , त्रिलोकी नाथ, मंदीप सिंह तूर, बलवंत सिह,संदीप मदान, दिनेश कुमार, दविंद्र सिंह धूमसी,अर्जुन सिंह ,राजिंद्र कुमार, चरनजीत सिंह सहित आढ़ती गण उपस्थित थे !