न्यूरो सर्जन विभाग के डा. रवि तिवारी व उनकी टीम ने एंडोस्कोपी से की सफल सर्जरी
आदेश :मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में बिना चीर फाड़ के टयूमेर का पहला सफल आप्रेशन किया गया है। न्यूरो सर्जन विभाग के डा. रवि तिवारी, डा. पुनीत, डा. प्रितम व उनकी टीम ने यह सर्जरी एंडोस्कोपी से सफलतापूर्वक की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मात्र पीजीआई में भी एंडोस्कोपी से टयूमर का आप्रेशन किया जाता था लेकिन अब कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुननगर सहित आदि शहरों में मात्र आदेश अस्पताल पहला ऐसा अस्पताल बन गया है जहां एंडोस्कोपी से टयूमर के आप्रेशन की सफल शुरूआत की गई है। यह जानकारी देते हुए न्यूरो सर्जन डा. रवि तिवारी ने बताया कि एंडोस्कोपी विधि का प्रयोग करते हुए रोगी के नाक के रास्ते से टयूमर को बाहर निकाला गया जबकि इससे पहले टयूमर के लिए बड़े आप्रेशन करने पड़ते थे जिसके लिए रोगी का सिर तक खोलना पड़ता था। लेकिन एंडोस्कोपी तकनीक टयूमर रोगियों के लिए राहत भरी है जिसमें बिना चीर फाड़ और बिना रक्तरिसाव के आप्रेशन किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में डा. रवि तिवारी ने बताया कि अंबाला निवासी रविन्द्र कौर पत्नी बलबीर सिंह सिर में तकलीफ के चलते 22 जुलाई को आदेश अस्पताल में भर्ती हुई थी। लेकिन सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच में रोगी के सिर में टयूमर पाया गया था जिसका साईज करीब 2 सेंटीमीटर था। जिस पर परिजनों से बातचीत कर एंडोस्कोपी से टयूमर के आप्रेशन का निर्णय लिया गया। डा. रवि तिवारी ने बताया कि जिस पर 24 जुलाई को न्यूरो सर्जन विभाग और ईएनटी विभाग की टीम ने एंडोस्कॉपी के साथ तीर घंटे में सफल आप्रेशन किया और टयूमर को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि रोगी रविन्द्र कौर अब बिल्कुल ठीक है जिसे जल्द ही घर भेज दिया जाएगा। वहीं एंडोस्कोपी से सफल आप्रेशन के लिए आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, प्रिंसीपल डा.एन.एस. लांबा और एमडी डा. गुणतास गिल ने न्यूरो सर्जन विभाग व ईएनटी विभाग की प्रशंसा की है और आदेश अस्पताल के लिए एक नयी व सशक्त उपलब्धि बताया है।