पिहोवा 26 जुलाई हेडवे वर्ल्ड स्कूल ने कारगिल विजय दिवस को छात्रों और शिक्षकों द्वारा पिहोवा तहसील में एक शांत और सरल समारोह में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस विजय दिवस का प्रारंभ वॉइस हेडस ने जुडिशल कंपलेक्स से शहीद स्मारक तक एक मार्च पास्ट किया और शहीद स्मारक पर अपनी मातृभूमि की खातिर बलिदान देने वाले महान आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुलवंत सिंह और हुक्म चंद के परिवार के सदस्य सर्वजीत कौर आए। स्कूल के मैनेजमेंट के अध्यक्ष संजय गर्ग और प्रधानाचार्य हरप्रीत सोढ़ी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। स्कूल की प्रधानाचार्य हरप्रीत सोढ़ी ने सभी अमर योद्धाओं को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की, हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।