बुधवार को वार्ड नं. 11 के नया गांव की कृष्णा कालोनी में स्थित शिव मंदिर में सुबह 9 से 12 बजे तक लगाया जाएगा कैंप

अंबाला। अम्बाला में आई बाढ़ के बाद लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए मेयर शक्तिरानी शर्मा की देखरेख में पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में लगवाए जा रहे मैडीकल कैंपों के तहत मंगलवार को 3 कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें पहले कैंप जोकि डिप्टी मेयर राजेश मेहता के निवास जग्गी कालोनी फेज-3, वार्ड नं. 5 में लगाया गया था में 37 लोगों ने अपनी जांच करवाई। वहीं दूसरा कैंप जोकि कुष्ठ आश्रम, नजदीक एन.पी. सिंह अस्पताल में लगाया गया था में 51 लोगों ने अपनी जांच करवाई वहीं तीसरा कैंप जोकि होटल अनंत सुख, नजदीक बंद फाटक की झुग्गियों में लगाय गया था में 192 लोगों ने अपना स्वास्थ्य चैक करवाया। तीनों कैंपों में इंडस अस्पताल से डा. विवेक शंकर व नेहा सोहल के नेतृत्व में डाक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। कैंपों में अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी शिरकत की।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा के नेतृत्व में पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लगातार मैडीकल कैंपों का आयोजन गांवों व शहर के वार्डों में किया जा रहा है। अब बाढ़ के कारण लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए मंगलवार को तीन मैडकल कैंपो का आयोजन किया गया था जिसका लोगों ने लाभ उठाया साथ ही दवाइयां भी उन्हें नि:शुल्क दी गईं। वहीं, बुधवार (26 जुलाई) को वार्ड नं. 11 के नया गांव स्थित कृष्णा कालोनी के शिव मंदिर में लगाया जाएगा जहां डा. अनंत गोयल लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *