बैठक में सैनी समाज ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि समाज में किसी के निधन पर फूल उठाले पर किसी तरह का भोज नहीं दिया जाएगा
कुरुक्षेत्र 23 जुलाई : सैनी समाज सभा की वार्षिक आम बैठक रविवार को महाराजा शूरसैनी हाल में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने की । बैठक में सैनी समाज ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि समाज में किसी के निधन पर फूल उठाले पर किसी तरह का भोज नहीं दिया जाएगा । अगर कोई देगा तो समाज का कोई व्यक्ति मृत्यु भोज ग्रहण नहीं करेगा । सैनी समाज सभा के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए समाज ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है । साथ ही फैसला लिया कि फूल उठाला में परिचित व रिश्तेदार शामिल न होकर परिजन ही इस रस्म किरया को पूरा करेंगे और सुबह आठ बजे का समय इसके लिए निर्धारित रहेगा । हालांकि 13 वीं पर रस्म पगड़ी में चाहे तो परिजन रिश्तेदार- परिचितों को भोजन आदि कराएं, इससे समाज को आपत्ति नहीं होगी । इस संबंध में बाकायदा सैनी समाज सभा व सैनी समाज सुधार सभा की ओर से गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर समाज के लोगों को इस संबंध में जागरूक करने का भी फैसला लिया गया ।
तीन-तीन बार भोज करना विधि विधान के अनुसार भी ठीक नहीं
प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने बताया कि मौजूदा समय में जहां निधन पर अंतिम संस्कार पर, फिर फूल उठाला और तीसरी बार 13 वीं पर तीन- तीन बार भोज का प्रचलन चल पड़ा है । एक तरफ जहां परिवार का सदस्य चला जाता है, दुख की इस घड़ी में अंतिम संस्कार के तुरंत बाद भोज करना, फिर दो- तीन दिन के बाद फूल उठाला पर फिर भोज करना विधि विधान के अनुसार भी गलत है ही, साथ ही व्यक्ति पर भी आर्थिक बोझ पड़ता है । इसके अलावा बैठक में प्रधान सहित पूरे कार्यकारिणी की शैक्षिणक योग्यता, टर्म और उम्र निर्धारित करने को भी मुद्दा उठा, लेकिन समाज के अधिकतर लोगों ने इस एजेंडे का विरोध किया । सर्वसम्मति से तय हुआ कि सभा के पदाधिकारयों के लिए पहले की तरह ही कोई शैक्षिणक योग्यता, टर्म या उम्र बाधा नहीं रहेगी । प्रधान ने सभा द्वारा भविष्य में विकास कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुति की । बैठक की शुरूआत में सभा के महासचिव अवतार सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2022- 23 की आय- खर्च का लेखा- जोखा व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की । इस मौके पर पूर्व सांसद गुरदयाल सिंह सैनी, सैनी सुधार सभा के प्रधान छत्तर पाल सैनी,वरिष्ठ उप प्रधान सत्यावान सजूमा, उप प्रधान जोगिन्द्र बारवा, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह, पूर्व सचिव माया राम व कुशल पाल, सैनी शिक्षा समिति के प्रधान जय भगवान सैनी, सचिव योगेंद्र नाथ सैनी, चंदगीराम पटवारी, सुरेशपाल अजरावर, गुरनाम सिंह गजलाना, करनैल सिंह, बृज लाल सैनी, तरसेम राय,गुरमीत कलालमाजरा,सतेंद्र रतगल,सतीश सीवन, जय सिंह, रघुबीर सिंह, अरुण लाडवा, कृष्ण,उंचा चंदना, नैब सिंह पटाकमाजरा , सुभाष कसीथल, डिम्पल सैनी,हरकेश सैनी,लक्ष्मन कैथल,धर्मबीर कैथल, भूल सिंह अजरानी,फूल सिंह, बलदेव कैंथला, रणबीर बिंट व राकेश सैनी सहित प्रदेशभर से समाज के लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *