अम्बाला, 23 जुलाई: –
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के निर्देशानुसार एवं समग्र शिक्षा, अंबाला के चेयरमैन, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती के कुशल मार्गदर्शन में 25 जुलाई दिन मंगलवार को समग्र शिक्षा के महत्वपूर्ण घटक नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क घटक के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला अंबाला कैंट स्थित फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा एवं इस मेले में सत्र 2022-23 में कक्षा 12वीं पास विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती रेनू अग्रवाल के निर्देशानुसार, सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती पूजा शर्मा की देखरेख में, एन एस क्यू एफ कोऑर्डिनेटर श्रीमती उषा शर्मा एवं वोकेशनल अध्यापकों की संयुक्त टीम के संयोजन से इस रोजगार मेले को सफल बनाने के उत्तम प्रयास किए जाएंगे । इस रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों एवं संबंधित नियोक्ताओं से पत्र के माध्यम से संपर्क स्थापित किया जा चुका है एवं संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। विभागीय आदेशानुसार इस मेले का आयोजन 5 अगस्त तक किया जाना है। एपीसी पूजा शर्मा ने बताया कि जिले के 72 राजकीय विद्यालयों में एन एस क्यू एफ घटक के अंतर्गत विभिन्न 14 कौशलों जैसे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल, सिक्योरिटी, बैंकिंग एंड फाइनेंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, पावर, कंस्ट्रक्शन, अपैरल एंड फैशन डिजाइनिंग, ट्रैवल एंड टूरिज्म, आटोमोटिव, एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, ब्यूटी एंड वैलनेस, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स वं मीडिया एंड एंटरटेनमेंट में व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस रोजगार मेले में 300 की संख्या में विद्यार्थी भाग लेंगे जो एन एस क्यू एफ के अंतर्गत किसी भी कौशल विषय के साथ 12वीं कक्षा पास करने के साथ-साथ 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सबसे पहले एनएसक्यूएफ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। सभी विद्यार्थियों के लिए अपने बायोडाटा के साथ-साथ अपनी पांच पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की कॉपी एवं अभिभावकों का सहमति पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के रोजगार मेले का आयोजन व्यवसायिक शिक्षा की दिशा में एक बहुत प्रभावशाली कदम है। माननीय प्रधानमंत्री,श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्धारित लक्ष्य स्किल इंडिया की दिशा में यह बहुत कारगर साबित होगा। उन्होंने सभी वोकेशनल अध्यापकों सहित समस्त एन एस क्यू एफ टीम ‘से भी अपील की है कि इस मेले में अधिक से अधिक विद्यार्थी जो उपरोक्त शर्ते पूर्ण करते हो भाग ले और इस रोजगार मेले को सफल बनाएं।