सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक रामकरण काला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने मृतकों के परिजनों को वितरित किए 4-4 लाख रुपए की राशि के चेक, बाढ़ में प्रशासन व संस्थाओं ने हर संभव मदद

शाहबाद/बाबैन 23 जुलाई सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है और बाढ़ के समय प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं ने पानी में जा कर लोगों की हर संभव मदद की है। सभी के साझे प्रयासों से लोगों तक भोजन, पीने का पानी व दवाइयां पहुंचाने का काम किया गया।
सांसद नायब सिंह सैनी रविवार को शाहबाद के गांव सुलखनी, कलसाना व बाबैन के गांव रामसरण माजरा व मऊआ खेड़ी में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी, चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेेदी, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने गांव सुलखनी में जसबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरसेवक सिंह, छोटी देवी माता स्व.गुरमीत सिंह, मैना देवी माता स्वर्गीय रमन कुमार व गांव कलसाना में बीबीपुर निवासी प्रथ्वी राम पुत्र स्व. विकास, ढकाला निवासी राजविंद्र कौर विधवा स्व. बलबीर सिंह मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राशि के चैक वितरित किए। इसके बाद गांव रामसरण माजरा व मऊआखेड़ी में एक-एक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए है।
सांसद ने कहा कि बाढ़ के पानी से शाहबाद क्षेत्र का ग्रामीण व शहरी क्षेत्र बहुत प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ के दौरान प्रशासन व शहर की समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से हर संभव मदद करने का काम किया है। सभी मिल कर पानी के बीत जाकर लोगों को भोजन, पीने का पानी, दवाइयां व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया है। चेयरमैन व विधायक रामकरण ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने मिलकर बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों के हर दुख को दूर करने का प्रयास किया है। इस हलका के प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया गया है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से तुरंत आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया गया है। इस हलका में बाढ़ का पानी पांच लोगों की मृत्यु का कारण बनी। इन लोगों के परिजनों के साथ सरकार ने दुख को साझा किया है और प्रत्येक मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए की राशि  के चेक दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *