अम्बाला, 23 जुलाई: –
अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा के चलते  मौत के ग्रास में गए तीन मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई आर्थिक सहायता के तहत आज चार-चार लाख रूपए की राशि के चैक सौंपने का काम किया। यहां बता दें कि गत दिनों भारी वर्षा के चलते अम्बाला में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और इसके चलते लोगों का जानमाल का काफी नुकसान हो गया था। इस आपदा में तीन लोगों की मृत्यु बारिश के पानी में डूबने से हो गई थी। जिनके परिजनों को आज आर्थिक सहायता के रूप में यह राशि सौंपी गई हैं।
विधायक असीम गोयल ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाढ़ व भारी वर्षा के हालात का जायजा लेने के लिए अम्बाला का दौरा किया गया था, तब मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी कि इस आपदा में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं उनके परिजनों को चार-चार लाख रूपए की राशि आर्थिक सहायता/मुआवजें के तौर पर दी जाएगी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार बाढ़ के दौरान अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को यह राशि दी जा रही हैं। उन्होनें कहा कि प्राकृतिक आपदा में जो हमसे बिछड़ गए हैं और ईश्वर की शरण में चले गए हैं उन्हें वापिस तो नहीं लाया जा सकता, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक सहायता करके उनकी मदद की जा सकती हैं और इस कार्य में मुख्यमंत्री, सरकार, प्रशासन लगा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार पीडि़त परिवारों के साथ हैं।
इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने गांव तर निवासी सम्पूर्ण सिंह के परिजनों को, गांव चौड़मस्तपुर के मोहन सिंह के परिजनों को तथा अलाउदीन माजरा निहारसा के जीत राम के परिजनों को चैक  के माध्यम से यह राशि सौंपने का काम किया। यह राशि सरकार के स्टेट डिजास्ट्रर रिलिफ फंड (एसडीआरएफ)  के तहत उपलब्ध कराई गई हैं।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, नायब तहसीलदार हरिन्द्र पाल, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, योगेन्द्र मोहन, टीपी सिंह, रितेश गोयल के साथ-साथ अन्य भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *