पंजाब सीमा के साथ लगते बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा करके राज्य मंत्री संदीप ने सुनी लोगों की समस्याएं, गुहला-कैथल के अधिकारियों को हजारों एकड़ में डूबी फसलों से पानी निकासी करवाने के दिए आदेश, ग्रामीणों को दिया आश्वासन, 20 अगस्त तक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कराएं नुकसान का विवरण, सरकार करेगी मदद
पिहोवा 22 जुलाई हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री संदीप सिंह ने पंजाब सीमा के साथ लगते बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया। गांव अधोया, चक्की प्लांट, दीवाना, रोड़ी प्लॉट आदि का दौरा करने के बाद राज्य मंत्री ने गुहला चीका, कैथल व कुरुक्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से पानी निकासी के काम को तेज किया जाए। हजारों एकड़ में अभी भी पानी खड़ा हुआ है। इसके अलावा जहां, पुलिया आदि बनाने की जरूरत है। वहां भी काम शुरू किया जाए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राज्य मंत्री ने बताया कि तेज बहाव के कारण इस क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गई और सैकड़ों के हिसाब से घरों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कर्ज उठाकर इस जमीन पर खेती की थी। जिन लोगों के बच्चे विदेशों में गए हुए हैं। उन्हें भी मोटी रकम लगाकर बच्चों वहां भेजा था। लेकिन खेती एवं अन्य नुकसान से भी बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। अब जो कर्जा उनके सिर पर चढ़ गया है उसे उतारने में बहुत लंबा समय लगेगा।
लोगों की समस्या सुनने के बाद राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। 20 जुलाई से 20 अगस्त तक पूरा ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर लोग दर्ज करवाएं। जिससे नुकसान की आर्थिक सहायता का काम आगे बढ़ेगा। किसानों की मांग पर राज्य मंत्री ने बिजली विभाग से लोड बनवाने की एवज में मांगे जा रहे मोटरों के बिल को भी माफ करवाया। इसके बाद उन्होंने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में नगर पालिका पार्षदों के साथ बैठक की। पार्षदों ने बताया कि जलभराव के बाद पीने के पानी की गंदी सप्लाई आ रही है। राज्य मंत्री ने फोन पर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन दिनेश गाबा को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में टीमें तैनात करके पानी की स्वच्छता का प्रबंध किया जाए। इसके अलावा निकासी के सभी स्त्रोतों को साफ रखा जाए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को परियों में आई दरारों को बंद करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, पार्षद राजेश गोयल, महंत दीपक प्रकाश, जस्सी मान, दलजीत सिंह, रोकी शर्मा, जयपाल कौशिक, रविकांत कौशिक, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जेपी मेहला, सुखबीर कलसा, रविंद्र काजल, सोनू सूरमी, गुरप्रीत कंबोज, चैन सिंह अधोया, बूटा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *