मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा सर्वे, अधिकारी स्थानीय सरपंचों, जिप सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्यों और नगर पार्षदों को भी शामिल करें सर्वे कार्य में, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों को जल्द से जल्द से ठीक करें संबंधित विभाग के अधिकारी, राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पिहोवा 21 जुलाई हरियाणा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा हल्के के प्रत्येक गांव व शहर में बाढ़ के पानी से हुए नुकसान का आंकलन जल्द से जल्द किया जाएगा। इस नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है। यह टीमे प्रत्येक व्यक्ति के घर तक जाकर पारदर्शी तरीके से नुकसान का आंकलन करेंगी। इस सर्वे के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति छुटना नहीं चाहिए। अहम पहलू यह है कि प्रशासन की सर्वे टीमे स्थानीय सरपंचों, जिला परिषद के सदस्यों, ब्लॉक समिति के सदस्यों और नगर पार्षदों को अवश्य साथ लेंगी। सभी मिलकर निष्पक्ष रूप से सर्वे का कार्य करेंगे।
राज्यमंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को सिंचाई विभाग के सभागार में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे का कार्य जल्द से जल्द करने और विकास कार्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। राज्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई घोषणाएं की है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कस्बे व अन्य कई गांवों में जो जलभराव हुआ था। उसे पंप सेट्स की मदद से निकलवाया जा रहा है। राज्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर, मार्केटिंग बोर्ड से जानकारी ली कि ऐसे कितने गांव हैं। जिनका जलभराव के कारण एक दूसरे के यहां आने जाने का रास्ता बंद है। जल्द ही सभी गांवों कि सडक़ों व पुलियों को दुरुस्त किया जाए ताकि आमजन को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को बताया कि किसी भी गांव या शहर के एरिया में अस्वच्छ पानी ना जाए ताकि कोई व्यक्ति बीमार न हो। पानी में दवाई डाल कर उसे बीमारी रहित बनाकर लोगों के बीच सप्लाई किया जाए। सीवरेज व गटर की सफाई करना सुनिश्चित करें ताकि आगे होने वाली वर्षा से किसी तरह का नुकसान ना झेलना पड़े और पानी की निकासी ठीक तरह से होती रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी गांव में जाकर जांच शिविर लगाकर या अन्य किसी माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जाए और ग्राम वासियों व शहरी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।
उन्होंने नगर पालिका सचिव को आदेश देते हुए कहा कि शहर के अंदर बाढ़ का जमा गंदा पानी व गलियों नालियों में गंदगी व सडक़ों पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आने वाली बीमारियों से बचा जा सके। राज्य मंत्री ने अधिकारियों की बैठक के बाद सभी सरपंचों और जिला परिषद कि चेयरमैन कंवलजीत कौर के साथ बैठक की और उन्होंने सभी सरपंचों से कहा कि सरकार ने नुकसान के मुआवजे के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई है। जिसमें 100 फीसदी फसल खराब होने पर 15 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा किसानों को देने का प्रावधान तय किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान के लिए सही स्थिति का आकलन 31 जुलाई तक लग ले। इसी तरह अगर किसी का मकान में दरार आ गई है या मकान टूट गया है मकान मरम्मत के लिए सरकार द्वारा 80 हजार रुपये कि राशि दी जाएगी। और पशुपालकों को बड़े एक पशु के 80 रुपये प्रति दिन चारा और 45 रुपये प्रति दिन के चारे कि राशि दी जाएगी।
उन्होंने सभी सरपंचों को कहा कि जिला परिषद चेयरमैन आपके गांव का है तो उसको साथ में लेकर और जिला परिषद का मेंबर अगर गांव का है तो उसको साथ ले कर सर्वे करें इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, एसडीएम सोनू राम, डीएसपी रजत गुलिया, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुखबीर सिंह सीएमओ, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार इस्माईलाबाद राधेश्याम, सिंचाई विभाग राकेश कंबोज, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एंड बेंडरआर, एग्रीकल्चर एसडीओ मनीष वत्स, एसडीओ एनिमल हसबेंडरी एसडीओ सुरजीत सिंह, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर अमित कुमार, एसएचओ कुलदीप सिंह सिटी, एसएचओ जीत सिंह सदर, गुरप्रीत सिंह व अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बॉक्स
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सरपंचों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले नुकसान के सर्वे आदि के समय गांव का सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं मौजिज व्यक्तियों को साथ लेकर ही सर्वे कराया जाए। पटवारी, ग्राम सचिव एवं सर्वे से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सरपंच एवं ब्लॉक समिति जिला परिषद के पदाधिकारी साथ होने चाहिए। उन्होंने सरपंचों से भी कहा कि अपने गांव में हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को दें। यदि कोई परेशानी आती है तो उन्हें अवगत कराएं। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जेपी मेहला, मालक सिंह कंथला, संदीप सूरजगढ, कुलबीर लोटनी, राजेश जलबेहड़ा, सुखबीर कलसा, रविंद्र काजल मलिकपुर, विकल चौबे धनीरामपुरा, जगदीप सिंह मोरथली, बिंदर सारसा, गुरमेहर विर्क छज्जूपुर, कमल काजल हरिगढ़ भौरख, राजीव कश्यप उप प्रधान, जिला पार्षद सचिन थाना एवं सोनू सुरमी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *