शुक्रवार को पहला कैंप 9 से 12 बजे तक दुर्गा नगर के सनातन धर्म मंदिर में व दूसरा कैंप दोपहर 3 स 6 बजे तक वार्ड नं. 3 के गगन स्वीट्स के पास, नारायणगढ़ रोड पर लगाया जाएगा
अंबाला। शर्मा परिवार द्वारा पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में लगवाए जा रहे मैडीकल कैंपों के तहत वीरवार को वार्ड नं. 6 के राम नगर, पालिका विहार की डेहा कालोनी के बाल संस्कार एवं कोचिंग केंद्र नजदीक प्रिंस आइसक्रीम में शारदा क्लीनिक से डा. भारती शर्मा के नेतृत्व में आई डाक्टरों की टीम से 197 लोगों ने अपनी जांच करवाई। कैंप में आए लोगों ने कहा कि शर्मा परिवार ने पहले उनके क्षेत्र में बाढ़ के कारण बिजली-पानी की व्यवस्था बाधित थी उसे सुचारू करवाया फिर ये कैंप लगवाकर बहुत पुण्य का काम किया है। आज यहां लोगों ने भारी मात्रा में आकर अपना स्वास्थ्य चैक करवाया व दवाइयां भी मुफ्त लीं।
वहीं दोपहर 3 से 6 बजे बलदेव नगर के गांधी पार्क में अशोक सोनी के कार्यालय में लगाए गए कैंप में 153 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस तरह दोनों कैंपों में कुल 350 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके पर रोगियों को दवाइयां भी पं.केदारनाशर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से नि:शुल्क दी गईं।
इलाकावासियों ने कहा कि पं. विनोद शर्मा, मेयर श्रीमती शक्तिरानी शर्मा व पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट लगातार शहर के वार्डों में दिन में 2 बार मैडीकल कैंप लगा रहे हैं जिसका सैंकड़ों लोग फायदा उठा रहे हैं। गौरतलब है कि शर्मा परिवार द्वारा बाढ़ के कारण शहर व गांवों के जिन इलाकों में पानी भर गया है वहां पैक्ट फूड भी वितरित किया गया है। वहीं कैंप में आए डाक्टरों ने बताया कि लोगों को बाढ़ के कारण स्कीन संबंधी समस्याएं, बुखान व पेट दर्द जैसी समस्याएं ज्यादा हो रही हैं।
इसके अलावा 21 जुलाई (शुक्रवार) को पहला कैंप वार्ड नं. 18, दुर्गा नगर के के सनातन धर्म मंदिर में सुबह 9 से 12 बजे तक लगाया जाएगा जिसमें डा. भारती शर्मा के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी, वहीं दूसरा कैंप वार्ड नं. 3 में गगन स्वीट्स के पास, नारायणगढ़ रोड पर दोपहर 3 से 6 बजे तक लगाया जाएगा जिसमें डा. विवेक शंकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।