बाढ़ प्रभावित शेरगढ़, टबरा, रोहटी और खेड़ी शहीदां आदि गांवों का दौरा करके अधिकारियों को दिए पानी निकासी के आदेश
इस्माईलाबाद/पिहोवा 20 जुलाई राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई घोषणाएं की हैं। राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव शेरगढ़, टबरा, रोहटी और खेड़ी शहीदां में किसानों के हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे।उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पानी निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां से भी निकासी हो सकती है, पानी को निकालने का प्रबंध किया जाए ताकि किसान दोबारा से फसल की तैयारी कर सकें।
राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने नुकसान के मुआवजे के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई है। जिसमें 100 फीसदी फसल खराब होने पर 15 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा किसानों को देने का प्रावधान तय किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से हुए नुकसान के लिए सही स्थिति का आकलन 31 जुलाई तक लग पाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने पशुधन एवं मकानों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए भी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 20 अगस्त तक लोगों को मुआवजे के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सडक़ों की मरम्मत के लिए सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की अध्यक्षता में गठित कमेटी कार्य कराएगी।
राज्य मंत्री संदीप ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है। उन्हें पूरी सहायता मिल सके इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है। बैठक में अधिकारियों को लोगों तक मदद एवं आर्थिक सहायता पहुंचाने संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निवारण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए राज्य मंत्री ने कहा कि जनता का काम ही उनकी प्राथमिकता और जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती उनके दौरे इसी प्रकार जारी रहेंगे।