हरियाणा के राज्यपाल व श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के निर्देशानुसार गुजरात जामनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (आईपीजीटी एंड आरए) के प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान को तीन वर्ष के लिए श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार दिया गया है। मंगलवार को प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने आयुष विवि पहुंचकर कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार भार्गव ने नवनियुक्त कुलपति का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कुलपति वैद्य करतार सिंह धीमान ने आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। कुलपति करतार सिंह धीमान ने कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान को शिखर तक पहुंचने के पीछे उसकी नींव मजबूत होना बहुत जरूरी है और उसकी नींव उसके कर्मचारी होते हैं। उन्होंने आयुष विवि के कर्मचारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विवि की स्थापना की गई थी वह जल्द पूरा होगा। इस मौके पर आयुष विवि के सभी शिक्षकगण, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने संकल्पित होकर एक साथ चलने का आश्वासन कुलपति महोदय को दिया। कुलसचिव नरेश कुमार ने कुलपति प्रो. वेद्य करतार सिंह धीमान का विस्तृत परिचय कराया और कहा कि कुलपति महोदय जामनगर आईपीजीटी के शालाक्य तंत्र विभाग में प्रोफेसर एवं सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उनका शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र में 33 वर्षों का लंबा अनुभव है। वहीं 6 वर्षों तक आयुष मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसी दौरान कुलपति महोदय के पास सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसिन के महानिदेशक का दायित्व भी रहा है। इसके साथ ही 96 पुस्तक, 115 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। इस अवसर पर एनसीआईएसएम बोर्ड ऑफ एथिक्स एंड रजिस्ट्रेशन के अध्यक्ष प्रो. वेद्य राकेश शर्मा, सरदार वरयाम सिंह, डॉ. हरबंस, डॉ. बी.एल मेहरा, डॉ. विनोद जैन, डॉ. हरमोहन मीणा, डॉ. रिचा, डॉ. गौरव, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ शंभू दयाल, डीन ऑफ कॉलेज विदुषी त्यागी, प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना, डीन रिसर्च डॉ. आशीष मेहता, परीक्षा नियंत्रक सतीश वत्स, डीन फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद डॉ. दीप्ति पराशर, आतुरालय प्रभारी डॉ. मनोज तंवर, डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. रवि राज व विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *