कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
इंडिया टुडे ग्रुप-एमडीआरए के भारत के सर्वश्रेष्ठ 35 इंजीनियरिंग कॉलेज 2023 सर्वेक्षण में हुआ शामिल
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध, अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता ही केयू की प्राथमिकता : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
कुरुक्षेत्र, 18 जुलाई। 
भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान ने 33वां स्थान हासिल किया है। इंडिया टुडे ग्रुप-एमडीआरए द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ 35 इंजीनियरिंग कॉलेज 2023 के सर्वेक्षण में शीर्ष 35 संस्थानों में शामिल हुआ है। इसके साथ ही सर्वेक्षण में सबसे कम फीस पर इंजीनियरिंग की शिक्षा देने में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय देश में 9वें पायदान पर शामिल हुआ है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने यूआईईटी संस्थान के निदेशक, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गौरव के क्षण है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध, अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। केयू कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वर्तमान में केयू औद्योगिक क्रांति 4.0 के अनुरूप अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग शिक्षा प्रदान कर रहा है। संस्थान में इंक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है जिसके विद्यार्थियों में नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार किया गया है। वहीं प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी यूआईईटी संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहा है। केयू यूआईईटी संस्थान में हाल ही में एआईसीटीई द्वारा सत्र 2023 से बीटेक में दो नए प्रोग्राम्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की अनुमति दी गई है।
इस अवसर केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने यूआईईटी संस्थान के निदेशक, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत के शीर्ष 35 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल होना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील ढींगरा ने कहा कि केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूआईईटी संस्थान शीर्ष 35 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों की इंडिया टुडे रैंकिंग 2023 कई मापदंडों पर आधारित एक अखिल भारतीय सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें प्रवेश गुणवत्ता और प्रशासन, शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, कैरियर प्रगति और प्लेसमेंट, नेतृत्व आदि शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि सबसे कम शुल्क पर इंजीनियरिंग शिक्षा प्रदान करने में केयू यूआईईटी संस्थान 9वें स्थान पर हैं। प्रो. ढींगरा ने बताया कि इस रैंकिंग से प्रेरणा पाकर भविष्य में यूआईईटी संस्थान पाठ्यक्रम और इंजीनियरिंग शिक्षा के मानकों को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *