प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से सिख समुदाय के 29 बड़े कार्य को करवाया जा चुका है पूरा, अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना लक्ष्य, पंजाबी भाषा को पढ़ाया जाना चाहिए राजकीय, निजी स्कूलों को कॉलेजों में
कुरुक्षेत्र 18 जुलाई अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के चेयरमैन इकबाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आमजन मानस के लिए 125 और अल्पसंख्यकों के लिए 12 सहित कुल 137 योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव तक पहुंचाना होगा। इसके लिए प्रशासन और संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा। अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से सिख समुदाय के 29 बड़े कार्यों को पूरा करवाया जा चुका है, यह तो महज एक शुरुआत है, अभी बहुत से कार्यों को पूरा करवाना है।
चेयरमैन इकबाल सिंह गत्त देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के मन से डर निकालने का प्रयास इस सरकार ने किया है। इस सरकार ने अल्पसंख्यकों के हित को जहन में रखते हुए अलग से 12 विशेष योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इन योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों के अनुसार लाभ दिया जा रहा है। अब से पहली सरकारों में अल्पसंख्यक समुदाय को डरा कर रखा जाता था और उनके लिए कोई भी योजना लागू नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को पूरा मान-सम्मान देने का काम किया। समाज में अल्पसंख्यकों को लेकर जो भ्रांतियां थी, जो असमानता थी, जो भी विषय थे, उनको वर्तमान सरकार ने दूर करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के लिए जो 137 योजनाएं तैयार की है, उन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करना है, इसके लिए प्रशासन को विशेष फोकस रखना होगा। इसके अलावा प्रशासन को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण करना होगा, मुसलमानों को कब्रिस्तान बनाने के लिए जगह देनी होगी और पंजाबी भाषा को विशेष तवज्जो देना होगा। इस पंजाबी भाषा को राजकीय और निजी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग पंजाबी भाषा का ज्ञान अर्जित कर सके। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय या फिर हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से पंजाबी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन करना चाहिए। इस सेमिनार में पंजाबी भाषा को लेकर मंथन करना चाहिए। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक समाज के लोगों को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट बनवाना चाहिए ताकि इस सर्टिफिकेट के आधार पर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
चेयरमैन ने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र एक ऐसी पावन धरा है, जहां पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश दिए और सभी गुरुओं ने अपने चरण इस धरा पर डाले। इस धरा से सिख समाज का इतिहास जुड़ा हुआ है। इस इतिहास को जानने और आत्ममंथन करने की जरूरत है। सरकार ने अभी हाल में ही यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए आगामी 15 दिनों तक सुझाव मांगे है। इसके लिए अब तक 50 लाख लोगों ने अपने सुझाव दिए है। उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अपने सुझाव दे। इस देश के विकास को ओर आगे ले जाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और सरकार के हाथ मजबूत करने होंगे।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने कहा कि सरकार ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर सिख संग्रहालय बनाने के लिए जगह का चयन कर लिया है और जल्द ही इस संग्रहालय का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया जाएगा। इस संग्रहालय के निर्माण के लिए विधायक सुभाष सुधा के अथक प्रयास भी रंग लाए है। इसके अलावा यमुनानगर में 400 एकड़ भूमि पर बाबा बंदा सिंह बहादुर को लेकर एक संग्रहालय और एक गतका एकेडमी का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। शाहबाद से बराड़ा रोड का नाम भी बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम से रखा गया है और करनाल में सिख गुरुओं के नाम से भव्य और सुंदर गेट का निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं इस्माईलाबाद के गुरु नानक वाटिका स्कूल में मुख्यमंत्री महोदय ने 31 लाख रुपए पहले अनुदान राशि के रूप में दिए है और अब फिर गुरु नानक वाटिका स्कूल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 लाख रुपए की अनुदान राशि भी दी है। यह स्कूल अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है और स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाया जा रहा है।
विधायक सुभाष सुधा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए जो कार्य किए है वह कार्य आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं किए गए है। कुरुक्षेत्र की इस पावन धरा पर ही सिख संग्रहालय का निर्माण करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया था। अब इस संग्रहालय के लिए प्रशासन द्वारा जगह का चयन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के विकास और अल्पसंख्यक समुदाय का उत्थान करने के लिए जो प्रयास किए है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने कहा कि कमेटी की तरफ से 13 गुरुद्वारा साहिब में गुरुमुखी का ज्ञान देने का कार्य शुरु कर दिया गया है और आने वाले समय में कमेटी द्वारा अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में एचएसजीपीसी के प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत चेयरमैन के समक्ष लोगों ने अपने सुझाव भी रखे। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, गुरप्रीत कांबोज, जिप सीईओ अशोक मुंजाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।