कुरुक्षेत्र, 18 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जलभराव व खराब मौसम को देखते हुए 10 जुलाई से 21 जुलाई तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी जिनकी नई तिथि मंगलवार को जारी कर दी गई। अब यूजी-पीजी व इंजीनियरिंग समेत सभी कक्षाओं को 25 जुलाई से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश व जल-भराव की स्थिति को देखते हुए केयू द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी), अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। अब इन सभी लिखित परीक्षाओं को दोबारा लेने का आज निर्णय लिया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि 10 जुलाई सायंकालीन वाली परीक्षाएं अब 27 जुलाई सायं कालीन सत्र, 11 जुलाई की परीक्षाएं 26 जुलाई को, 12 जुलाई की परीक्षाएं 28 जुलाई को, 13 जुलाई की परीक्षाएं 25 जुलाई को, 14 जुलाई की परीक्षाएं 29 जुलाई को, 17 जुलाई की परीक्षाएं 31 जुलाई को, 18 जुलाई की परीक्षाएं 1 अगस्त को, 19 जुलाई की परीक्षाएं 2 अगस्त को, 20 जुलाई की परीक्षाएं 3 अगस्त को, 21 जुलाई की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरू होंगी। यह सभी परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों पर इन परीक्षाओं की नई अधिसूचना भेज दी गई है और यह सभी परीक्षाएं 25 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रातःकालीन व सायं कालीन सत्र में संचालित होंगी। इन संशोधित परीक्षाओं के संबंध में मंगलवार को केयू द्वारा अधिसूचना जारी की गई। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के संबंध में सभी परीक्षा केंद्रों को भी ईमेल के माध्यम से निर्देश जारी कर दिया गया है और इसकी अधिसूचना केयू वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। सभी परीक्षार्थियों को इसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से भेजी जा रही है।