जिले में 3 चरणों में आयोजित होगा मिशन इंद्रधनुष, 7 अगस्त से 12 अगस्त, 11 सितंबर से 16 सितंबर और 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा इंद्रधनुष मिशन के तीनों चरणों का आयोजन, नगराधीश हरप्रीत कौर ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 17 जुलाई नगराधीश हरप्रीत कौर ने कहा कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान 3 चरणों में आयोजित किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष भारत सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित होगा, इस अभियान में टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।
नगराधीश सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक में मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष के 3 चरणों में से पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान में टीकाकरण के लिए बच्चों व गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवाकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा तथा टीकाकरण किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के डाटा के एंट्री यूविन सॉफ्टवेयर में की जाएगी। नगराधीश ने कहा कि यूविन सॉफ्टवेयर के माध्यम से गर्भवती महिला व बच्चों को टीके देश में कहीं भी लगाएं जा सकेंगे और उनकी एंट्री यूविन सॉफ्टवेयर में हो सकेगी।
मिशन इन्द्रधनुष अभियान के बारे में डा. शिवानी ने बताया कि बच्चों के टीके से सम्बन्धित पूरा रिकॉर्ड चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध रहेगा बल्कि लाभार्थी के स्वयं के मोबाइल पर भी पूरा रिकार्ड उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ लाभार्थी को अलर्ट मैसेज भी आएगा और टीकों का प्रमाण पत्र कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन भी निकाला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का कार्य एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर व शहरी क्षेत्रों में एनजीओ के द्वारा उपलब्ध करवाएं गए स्वयं सेवकों के द्वारा घर-घर जाकर पूर्ण किया जाएगा। इस अभियान में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करवाकर छुटे हुए बच्चों व अंशिक टीकाकरण वाले बच्चों की पहचान कर उनका व गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों की सूची भी तैयार की जाएगी।
बैठक में नगराधीश ने यूपीएचसी के इंचार्ज डॉ. प्रदीप सिंगला को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से डा. प्रदीप ने सर्च अभियान चलाकर एक कंस्ट्रक्शन साईट पर जहां पर लेबर काम कर रही थी और उनके बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ था, टीम गठित करके करीब 35 बच्चों को शिविर आयोजित करके बीमारियों से बचाव हेतु बच्चों को टीके लगाए गए इसी तरह से सभी अधिकारियों को भी सर्च अभियान चलाकर एक टीम के रूप में इस कार्य को पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करे, इस अभियान में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर पीएमओ डॉ. अनुपमा सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, डा. नीलम कपूर, डा.मनीषा, आईएमए के प्रधान डा. राकेश भारद्वाज सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *