185 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ,  मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी की शिरकत, अब शहर के प्रत्येक वार्ड में दिन में 2 बार लगाए जाएंगे कैंप, 18 जुलाई को वार्ड नं.8 में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हरी मंदिर धर्मशाला में व शाम को 3 से 6 बजे तक वार्ड नं. 9 के नया बांस में लगाए जाएंगे कैंप
अम्बाला। अंबाला में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शर्मा परिवार एक बार फिर आगे आया और बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों को हो रही स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों को देखते हुए मेडिकल कैंप लगाया गया। पं. केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट एंव अस्पताल के बैनर तले लगाए गए इस मेडिकल कैंप को अंबाला शहर के वार्ड नंबर-10 जींद हाऊस के सत्य साई सेवा केंद्र में लगाया गया, जिसका 185 लोगों ने लाभ उठाया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए। कैंप में पहुंचने पर सर्वप्रथम मेयर शक्तिरानी शर्मा ने वहां मात्था टेका। उसके पश्चात उन्होंने डाक्टरों का कैंप में आने पर धन्यवाद किया। कैंप में मिशन अस्पताल से डा. नलिनी कून्नर के नेतृत्व में डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। इस दौरान 113 लोगों का स्वास्थ्य जांच गया वही, 72 लोगों ने अपने रक्त की जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द ही सौंप दी जाएगी। वहीं, अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा मौजूद रहीं और लोगों से उनकी परेशानियों को जाना। मेडिकल कैंप के दौरान लोगों के सामान्य रोगों की जांच के साथ साथ खून की भी जांच की गई।
शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यह आपदा का समय है और बाढ़ के बाद लोग कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां झेल रहे हैं, जिसके कारण अंबाला शहर के सभी 20 वार्डों में दिन में 2 बार सुबह व शाम को अलग-अलग जगह कैंप लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में 18 जुलाई(मंगलवार) को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वार्ड नं. 8 में हरि मंदिर धर्मशाला व दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक वार्ड नं. 9 के नया बांस में मैडीकल कैंप लगाए जाएंगे। वहीं, इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा के समने जींद हाऊस के लोगों ने अपनी सफाई से संबंधित समस्याएं रखीं, जिन्हें मेयर शक्तिरानी शर्मा ने मौके पर ही दरोगा को बुलाकर हल करवाया। वहीं, जींद हाऊस में मेडिकल कैंप लगाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने शर्मा परिवार का धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि बाढ़ के बाद वह कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित प्रोब्लम झेल रहे हैं और निश्चित तौर पर इस मेडिकल कैंप का उन्हें लाभ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *