भारी बारिश के कारण कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने लिया निर्णय
कुरुक्षेत्र, 10 जुलाई।
 पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात के मद्देनजर केयू की सभी परीक्षाओं को 13 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है जबकि केयू की प्रवेश परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएंगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने परीक्षार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को इस बारे निर्णय लिया। परीक्षा शाखा की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों को इस बारे निर्देश जारी किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां तक कि राज्य के कई जिलों के गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही मौसम की गंभीरता को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार केयू की स्नातक-स्नातकोत्तर व अभियांत्रिकी की परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेशानुसार सोमवार की सायं कालीन परीक्षाएं व मंगलवार से गुरुवार तक (11 जुलाई से 13 जुलाई) प्रातःकालीन व सायंकालीन दोनों सत्रों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है जबकि केयू की प्रवेश परीक्षाएं पूर्व की भांति अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। इनमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उक्त परीक्षाओं की अधिसूचना केयू वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इन स्थगित परीक्षाओं को संचालित करने की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं जिस कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *