म्बाला, 10 जुलाई:-
उपायुक्त डॉ. शालीन ने भारी बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर कि जलभराव हो गया है। उन्होंने घग्गर नदी, नरवाना ब्रांच तथा अम्बाला शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हालात का जायजा लिया और आपदा प्रबंधन टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते जो प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है, उसके लिए प्रशासन द्वारा जो भी जरूरी कदम है वह उठाये जा रहे है। उन्होंंने लोगों से भी अपील कि है कि वे घबराये नहीं, सावधानी रखें और पैनिक न हो। उन्होंने डीडीपीओं को निर्देश दिये कि वे जिन गांवों में पानी का जमाव है, उन गांवों में युवाओं की टीम तैयार करें जो एनडीआरएफ /आपदा प्रबंधन टीम की मदद करें।
उपायुक्त डॉ. शालीन ने कहा कि भारी बारिश व कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम आ चुकी है तथा आर्मी की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए 10 व 11 जुलाई दो दिन की जिला के सभी स्कूलों में छुट्टी की गई है। उन्होंने बताया कि भाखडा डैम से पानी एस वाई एल  को टच करने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ इन हालात में कार्य कर रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील कि है कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है वहां से वे सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं और छतों पर न रहे। उन्होंने कहा कि लोग सावधानी रखें और एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि 152 अम्बाला-हिसार मार्ग को फिलहाल बंद किया गया है। लोगों को चाहिए कि वे घरों पर रहे और यात्रा न करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला से गुजरने वाली सभी नदिया पूरे उफान से बह रही है। इसलिए यह जरूरी है कि लोग नदियो/नालों के आस-पास न जाएं। उन्होंने कहा कि मानसून की अप्रत्याशित अधिक वर्षा के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी है।
बॉक्स:-   उपायुक्त डॉ. शालीन ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डांगरी नदी में काफी पानी आ रहा है और सूचना मिली है कि आठ हजार क्यूसिक पानी पीछे से ओर छोड़ा जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन उन लोगों से अपील कर रहा है जोकि छतों पर बैठे है ऐसे लोग किस्ती/बोट की मदद से सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे पास एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और आर्मी को भी बुला लिया गया है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है और एहतियातन जो भी कदम है वे उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि बारिश अगर लगातार यू ही जारी रहती है और पीछे से पानी अधिक मात्रा में आता है तो पानी का जमाव ओर अधिक होने की सम्भावना है।
बॉक्स:- अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि भारी वर्षा के कारण जो हालत बने है, उनसे निपटने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश ज्यादा है और सारी स्थिति पर प्रशासन नजर बनाये हुए है।
इस अवसर पर एसपी जशनदीप सिंह रंघावा, एएसपी दीपक कुमार, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि रितेश गोयल, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता एके रधुवंशी, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, कार्यकारी अभियंता कृष्ण चंद, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, हितेष जैन, संजीव गोयल टोनी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *